50 करोड़ का घोटाला... रांची से हत्थे चढ़े दो शातिर; सच्चाई जान उड़े अफसरों के होश
जीएसटी विभाग ने रांची से लव अग्रवाल और गुलबहार आमिर को 50 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन पर स्क्रैप बैटरी की खरीद-बिक्री के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है। जांच में 20 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट और 250 करोड़ रुपये के लेनदेन का अनुमान है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी को जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आए जीएसटी अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जीएसटी विभाग की खुफिया टीम ने 50 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले मामले में रांची से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में रांची के लालपुर निवासी लव अग्रवाल और गुलबहार आमिर रांची के रिंग रोड इलाके का रहने वाला है।
बता दें कि गुलबहार मूल रूप से दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है। दोनों पर स्क्रैप बैटरी खरीद-बिक्री के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करीब 50 करोड़ रुपये का टैक्स घोटाला करने का आरोप है। आरोपितों को जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2025 में लव अग्रवाल और गुलबहार के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उस दौरान टीम को वे नहीं मिले थे। विभाग की ओर से दोनों को नोटिस भेजा गया था। जांच में 20 करोड़ रुपये का फर्जी इनकम टैक्स टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) सामने आया है और लेनदेन करीब 250 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।
आरोपितों के पास से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। लव अग्रवाल अमरन बैटरी का डिस्ट्रीब्यूटर है और वह गुलबहार को स्क्रैप बैटरियां उपलब्ध कराता था। यह कारोबार कच्ची रसीदों पर होता था और फर्जी बिलिंग व दस्तावेजों के जरिए टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया जाता था। गुलबहार मलिक स्क्रैप बैटरियों का कारोबार करता है।
सुनियोजित साजिश के तहत गुलबहार मलिक लव अग्रवाल को बिना किसी सामग्री के जीएसटी बिल देता था। जांच के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस ने पाया कि गुलबहार मलिक ने एक दर्जन से अधिक कागजी फर्म बनाकर फर्जी जीएसटी बिल जारी किए थे। उसके कागजी कारोबारी प्रतिष्ठानों में न्यू इंडिया ट्रेडर्स, कैपिटल इंटरप्राइजेज, एफएम ट्रेडिंग, डीडी इंटरप्राइजेज, जिशान ट्रेडिंग समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।
छापेमारी विभाग के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में की गई। टीम में रोशन झा, रोशन मिश्रा, राजीव रंजन, बबलू सिंह, साकेत, विजय पांडेय व हेमलता प्रभात शामिल थे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।