Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में बदमाशों का खौफ, ट्रक चालक की 7 गोली मारकर हत्या

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 03:28 PM (IST)

    अपराधियों ने मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा एस्टेट के पास ट्रक चालक को मौत के घाट उतार दिया और आरोपितों ने उसे 7 गोलियां मारी। घटना की जानकारी मितले ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखे बरामद किए। बता दें कि चालक की पहचान सन्नी यादव के रूप में हुई है और चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    ट्रक चालक की 7 गोली मारकर की हत्या (फाइल फोटो)

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा एस्टेट के समीप अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे सात गोली लगी है। चालक की पहचान सन्नी यादव के रूप में हुई है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हो सकता है हत्या का कारण

    बता दें कि हाल के दिनों में मानगो में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। हत्या, लूट और फायरिंग की घटना आम हो चली है।

    टूक चालक की हत्या का कारण लूट का विरोध या आपसी रंजिश के रूप में सामने आ रहा है। घटना की जानकारी पर भाजपा नेता विकास सिंह समेत कई लोग मौके पर पहुचे।

    पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

    अपराधियो की पहचान को पुलिस घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ट्रक के मालिक शरद बाजपेयी ने पुलिस को बताया कि चालक बारीडीह मोहरदा का रहने वाला है।

    रविवार सुबह ये बोलकर गया कि ट्रक के पंप का काम कराना है। कुछ समय बाद उसकी हत्या होने की सूचना मिली।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand News: बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 हाइवा-2 JCB के साथ 14 लोग गिरफ्तार

    Jharkhand Crime: भाई ने ही भाई का तलवार से काट दिया हाथ, कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद