कुड़मी आंदोलन के चलते रेलवे को करोड़ों का नुकसान; आज भी रद रहेंगी 12 ट्रेनें, कई के रूट में हुआ बदलाव
जमशेदपुर में रेल टेका आंदोलन के चलते रविवार को 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन से शनिवार को 30 यात्री ट्रेनों का परिचालन ठप रहा और रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ। कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया और कुछ को बीच में ही रोक दिया गया। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रद्द ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रेल टेका आंदोलन के कारण लिंक ट्रेंन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में रविवार को भी 12 ट्रेनें रद रहेंगी।
आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा शनिवार को रेल टेका आंदोलन के कारण चक्रधरपुर मंडल में संचालित 30 यात्री ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। वहीं, 62 मालगाड़ियों की लोडिंग नहीं हुई।
मंडल से गुजरने वाली 110 मालगाड़ियां रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण अलग-अलग सेक्शन में खड़ी रही। परिचालन ठप रहने के कारण रेलवे को एक दिन में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, कुल आंकड़े कितने हैं? इसका आकलन कामर्शियल विभाग द्वारा किया जा रहा है।
वहीं, आंदोलन को देखते हुए अधिकतर ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। कई ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसे में रेल प्रशासन ने नौ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से जबकि 21 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया।
इसके अलावा नौ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कंट्रोल कर रखा गया था। वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर और टाटानगर से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मुरी स्टेशन पर रद करना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार को रद रहेंगी ये ट्रेनें
- 18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस
- 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 20908 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
- 68125-68126 टाटा-बड़बिल-टाटा मेमू
- 68006 टाटा-खड़गपुर मेमू
- 68016 टाटा-खड़गपुर मेमू
- 18109-18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
शनिवार को रद रही ये ट्रेनें
- 13504 हटिया-वर्द्धमान मेमू
- 68019-68020 टाटा-गुवा-टाटा मेमू
- 68003 टाटा-गुवा मेमू
- 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
- 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस
- 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस
- 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
- 68079-68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू
- 68123-68124 टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू
- 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
- 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस
- 58151-58152 बीरमित्रपुर-बरसुवान-बीरमित्रपुर मेमू
- 20888 भुनवेश्वर-रांची एक्सप्रेस
- 12022 बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
- 18603-18604 रांची-गोड्डा-रांची मेमू
- 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
- 68006 टाटा-खड़गपुर-मेमू
- 68009 टाटा-चक्रधरपुर मेमू
- 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस
- 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
- 18013 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 68128 टाटा-चाकुलिया एक्सप्रेस
- 20872 राउरकेला-हावउ़ा एक्सप्रेस
- 68014 टाटा-खड़गपुर मेमू
परिवर्तित मार्ग से चली ये ट्रेनें
- 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस खड़गपुर से मिदनीपुर, आद्रा व पुरुलिया होकर चली।
- 18013 आद्रा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस भोजुडीह, तालगड़िया, चास व बांधी होकर चली।
- 15630 सिलघाट-तामब्रम एक्सप्रेस जय चंडी पहाड़, आद्रा, मिदनीपुर से हिजली होकर चली।
- 18613 रांची-चोपान एक्सप्रेस रांची से लोहरदग्गा से तोरी होकर चली।
- 12859 सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस कांड्रा से आद्रा, मिदनीपुर से होकर चली।
- 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस सीनी, कांड्रा, आद्रा, मिदनीपुर से खड़गपुर होकर चली।
- 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस सीनी, कांड्रा से गम्हरिया होकर चली।
- 18427 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस चांडिल, पुरुलिया से अनारा व आसनसोल होकर चली।
ये ट्रेन रही शार्ट टर्मिनेट व शार्ट आरजिनेट
- 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस पुरुलिया स्टेशन पर रद
- 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन पर रद।
- 63598 आसनसोल-रांची एक्सप्रेस कोटशिला स्टेशन पर रद।
- 63597 रांची-आसनसोल एक्सप्रेस पुरुलिया स्टेशन पर रद।
- 68094 पुरुलिया-झारग्राम एक्सप्रेस बराभूम स्टेशन पर रद
- 20893 टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस मुरी स्टेशन पर रद।
- 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सिल्ली स्टेशन पर रद।
- 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस चाकुलिया स्टेशन पर रद।
- 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस झारग्राम स्टेशन पर रद।
- 12021 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस खड़गपुर स्टेशन पर रद।
- 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर रद।
- 13352 आलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस रांची स्टेशन पर रद।
- 68096 बरकाकाना-टाटा मेमू सुईसा स्टेशन पर रद।
- 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल हटिया स्टेशन पर रद।
- 22862 कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन पर रद।
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर रद।
- 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल सिल्ली स्टेशन पर रद।
- 63598 आसनसोल-रांची मेमू कोटशिला स्टेशन पर रद।
- 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर रद।
- 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस बिजराजपुर स्टेशन पर रद।
- 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर रद।
अलग-अलग स्टेशनों पर कंट्रोल की गईं ये ट्रेनें
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन पर की गई कंट्रोल।
- 01149 भिवंडी रो-संकरैल गुड्स यार्ड स्पेशल लोटा पहाड़ स्टेशन पर कंट्रोल
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस बराभूम स्टेशन पर कंट्रोल।
- 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल सिल्ली स्टेशन पर कंट्रोल।
- 68035 टाटा-हटिया मेमू ईलू स्टेशन पर कंट्रोल।
- 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस घाटशिला स्टेशन पर कंट्रोल।
- 12801 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस पुरुलिया स्टेशन पर कंट्रोल।
- 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल गोविंदपुर रोड स्टेशन पर कंट्रोल।
- 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस आसनबनी स्टेशन पर कंट्रोल।
टाटानगर स्टेशन पर 30 हजार के टिकट वापस
ट्रेनों के रद होने के कारण टाटानगर टिकट काउंटर से 18 हजार मूल्य के 55 टिकट को रद कर उसका पैसा यात्रियों को वापस लौटाया गया। वहीं, जनरल टिकट के 12 हजार रुपये मूल्य के पैसे यात्रियों को वापस किए गए।
रेल प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में अधिकतर ट्रेनों के टिकट आनलाइन होते हैं इसलिए टिकट रिफंड के आंकड़े लाखों रुपये में हुए हैं।
आसनबनी स्टेशन पर आठ घंटे खड़ी रही नीलाचल एक्सप्रेस
आनंद विहार से चलकर पुरी जाने वाली नीलाचल एक्सप्रेस आंदोलन को देखते हुए आसनबनी स्टेशन पर ही कंट्रोल की गई थी। यह ट्रेन सुबह 10 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और तीन मिनट के बाद आसनबनी पहुंच गई थी, लेकिन ट्रैक जाम होने के कारण यह ट्रेन शाम बजे तक यहीं खड़ी रही। बाद में इस ट्रेन को वापस टाटानगर लाकर इसे गम्हरिया, चांडिल, कांड्रा, मिदनापुर होकर खड़गपुर भेजा गया।
कांड्रा से बस से आए टाटानगर के यात्री
आंदोलन के कारण सीनी-गम्हरिया सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक जाम था। ऐसे में गीतांजलि, शालीमार, अहमदाबाद, समरसता, मुंबई मेल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें टाटानगर आने के बजाए परिवर्तित मार्ग से चली।
ऐसे में कामर्शियल विभाग की पहल पर कांड्रा में बस सेवा प्रभावी रही। अलग-अलग ट्रेनों से बसों के माध्यम से 324 यात्रियों को टाटानगर स्टेशन लाया गया।
रेल रोको आंदोलन से चारों डिवीजन में ट्रेनों को टर्मिनेट शार्ट-आरजिनेट व कई को परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साथ ही अलग-अलग सेक्शन में मालगाड़ियां खड़ी रहने से राजस्व का भी भारी नुकसान हुआ है। रविवार को भी लिंक ट्रेन नहीं पहुंचने के कारण कई ट्रेनें रद रहने की संभावना है। -आदित्य चौधरी, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।