Train Running Status : ये आठ ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो दो घंटे से अधिक है लेट
Train Running Status हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर टाटानगर आएगी। दुरंतो एक्सप्रेस भी देरी से चल रही है।

जमशेदपुर : चकधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेन बुधवार को अपने तय समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर आटानगर को आने वाली 08124 बड़बिल टाटा पैसेंजर अपने तय समय से 17 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 27 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।
तय समय से चल रही है बरकाकाना पैसेंजर
वहीं, बरकाकाना से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 बरकाकाना टाटा पैसेंजर अपने तय समय से 19 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 39 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12262 मुंबई सीएसटीएम एसी दुरंतो एक्सप्रेस भी दो घंटे सात मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 50 मिनट के बजाए 10 बजकर 57 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।
टिटलागढ़-हावड़ा 37 मिनट लेट
वहीं, टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस भी 37 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए दो बजकर 22 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावा मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या को जाने वाली 22511 कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस भी 32 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 33 मिनट के बजाए तीन बजकर पांच मिनट पर टाटानगर आएगी।
वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से चलकर हल्दिया को जाने वाली 12444 हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 19 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 20 मिनट के बजाए तीन बजकर 39 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस भी एक घंटे सात मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा चार बजे के बजाए पांच बजकर 22 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।