Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत, रेलवे परिचालन हुआ बाधित

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:05 AM (IST)

    खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में एक दुखद घटना घटी जिसमें रेलवे ट्रैक पार करते समय तीन हाथियों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मरने वालों में एक वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं। घटना देर रात हुई जिसके बाद रेलवे परिचालन बाधित रहा। रेलवे टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को हटाया और सुबह तक लाइन को फिर से चालू कर दिया गया।

    Hero Image
    रेलवे ट्रैक पर पड़ा मृत हाथी का शव। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में 143 किलोमीटर11/13 पोल संख्या के बीच में रेल ट्रेक पार कर रहे तीन हाथी ट्रेन की चपेट आ गए।

    जिससे तीनों हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक हाथी में एक व्यस्क व दो बच्चे शामिल है। ये घटना देर रात 12:50 बजे हुई है।

    घटना की रिपोर्ट मिलते ही रात्रि एक बजे अप व डाउन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया था। रात में ही रेलवे की टीम घटनास्थल रवाना हो गई थी।

    घटनास्थल से मृतक हाथियों के शव को हटाया गया। अप लाइन सुबह 6 बजकर 15 मिनट तो डाउन लाइन 7 बजकर 30 मिनट पर चालू किया गया। इस घटना पर अब तक रेलवे के खड़गपुर डिवीजन से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे थे हाथी

    बांस तोला के आसपास कई दिनों से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। घटना की रात भी हाथी रेल ट्रैक पार कर जंगल की तरफ जा रहे थे। जिस क्रम में ये दुर्घटना हो गई।

    इधर हाथियों के लगातार दुर्घटनाओं में मौत से विभागीय लापरवाही भी उजागर हो रही है। वन्यजीव हाथी के लगातार ऐसे हादसों में मौत पर वन विभाग, रेलवे के साथ स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

    घटना की होगी जांच

    दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने इस मामले में कहा कि घटना कैसे हुई, इसके सारे पहलुओं की जांच की जाएगी। आगे इस प्रकार की घटना न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner