Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में ट्रेलर का टायर फटने से हुआ हादसा, दुकान में घुसा गार्डर का स्लैब

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:35 AM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो-डिमना रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक ट्रेलर का टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेलर से गिरकर गार्डर स्लैब ने एक इनोवा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक दुकान में जा घुसा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से स्लैब को हटवाकर सड़क को यातायात के लिए खुलवाया।

    Hero Image
    फ्लाईओवर का गार्डर गिरने के बाद सड़क में लगा जाम

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो-डिमना रोड पर मंगलवार रात करीब 10 बजे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। दरभंगा डेयरी के पास ट्रेलर से लाए जा रहे भारी गार्डर का स्लैब टायर फटने से सड़क पर गिर गया, जिससे पास खड़ी एक इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर का एक हिस्सा सड़क किनारे की दुकान में भी घुस गया। गनीमत रही कि कार और दुकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू की।

    मानगो से साकची तक बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि मंगलवार रात एक ट्रेलर पर भारी गार्डर लोड करके निर्माण स्थल की ओर लाया जा रहा था। दरभंगा डेयरी के पास अचानक ट्रेलर का टायर फट गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गार्डर स्लैब सड़क पर आ गिरा।

    गार्डर ने पास खड़ी एक इनोवा कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा सड़क किनारे एक किराना दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया।

    प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार ने बताया, रात के समय सड़क पर लोग कम थे, लेकिन कुछ राहगीर और वाहन चालक मौके पर मौजूद थे। अचानक तेज आवाज के साथ स्लैब गिरा, जिससे सभी सहम गए। यह भगवान की कृपा थी कि कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय निवासी मनोज लाल ने कहा, निर्माण कार्य के दौरान रात में भारी वाहनों की आवाजाही से हमेशा डर बना रहता है। इस हादसे ने हमारी चिंता को और बढ़ा दिया है।

    विशेषज्ञों के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण में उपयोग होने वाले प्री-कास्ट कंक्रीट गार्डर का वजन उनके आकार और डिजाइन के आधार पर 20 से 50 टन तक हो सकता है। कुछ मामलों में, विशेष गार्डर का वजन 70 टन तक भी हो सकता है।

    गार्डर कंक्रीट और स्टील से बने होते हैं, जो फ्लाईओवर की मजबूती के लिए जरूरी हैं। निर्माण कंपनी ने बताया कि गार्डर को साइट पर लाने से पहले सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, लेकिन टायर फटने जैसी अप्रत्याशित घटना को रोका नहीं जा सका।

    हादसे की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से गार्डर स्लैब को हटवाया और सड़क को यातायात के लिए खोला।