Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटशिला में अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार को कुचलते हुए दंपती को मारी टक्कर, हाईवे पर हंगामा

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 04:14 PM (IST)

    घाटशिला में राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर एक ट्रेलर ने बाइक और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार बालक मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग को जाम कर दिया क्योंकि घटनास्थल के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और डायवर्सन के कारण यह दुर्घटना हुई।

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगा जाम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के तामक पाल नेशनल हाईवे 18 पर गुरुवार को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाइक सवार पति, पत्नी व सर्विस रोड में चल रहे साइकिल सवार को धक्का मार दिया।

    इस दुर्घटना में साइकिल सवार बालक मुंडा (58) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कोकपाड़ा से कालिकापुर अपने घर जा रहे बाइक सवार संपत्ति को भी ट्रेलर ने धक्का मारा।

    इसमें बाइक चला रहे किशोर भगत व उनकी पत्नी मौसमी भगत को चोट लगी। महिला मौसमी भगत के पैर में गंभीर चोट लगी है।

    उन्हें बेहतर उपचार के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

    वहीं, इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। घटनास्थल के पास हाइवे में कुछ दिन से गड्ढा खोदकर काम चल रहा था।

    इसके कारण फोर लेन के एक रूट को बंद कर गाड़ी को डायवर्सन रूट से जमशेदपुर की तरफ भेजवाया का रहा था। डायवर्सन की तरफ जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रेलर ने धक्का मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें