Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur: खरकई नदी में डूब रहे थे दो दोस्त, बचाने के लिए सूरज ने लगा दी छलांग; मौत

    आदित्यपुर में खरकई नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक 15 वर्षीय सूरज मिश्रा की डूबने से मौत हो गई। सेंट मेरीज स्कूल का छात्र सूरज अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी। ऋषभ राज को बचाने के बाद सूरज गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

    By Jitendra Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 27 May 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र के लंकाटोला, वार्ड 28 में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। खरकई नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक, 15 वर्षीय सूरज मिश्रा की डूबने से मौत हो गई। सूरज, सेंट मेरीज स्कूल का छात्र था और अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में उसने अपनी जान गंवा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे घटी घटना?

    जानकारी के अनुसार, सूरज मिश्रा अपने दो दोस्तों, आयुष सिंह और ऋषभ राज के साथ दोपहर में खरकई नदी में नहाने गया था। तीनों दोस्त सेंट मेरीज स्कूल में साथ पढ़ते थे। नहाते समय, ऋषभ राज अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

    उसे डूबता देख, सूरज ने बिना अपनी जान की परवाह किए उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूरज ने ऋषभ को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। आयुष ने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी।

    तलाशी अभियान और शव बरामदगी

    घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरज की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद सूरज का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    मृतक सूरज मिश्रा के पिता सुनील मिश्रा बीएमडब्ल्यू कंपनी में कार्यरत हैं। सूरज की असामयिक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    पुलिस जांच जारी

    आरआइटी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक दुखद दुर्घटना प्रतीत होती है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।