Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Jamshedpur News of the day, 17th October 2019, धनतेरस कार बाजार, मालिकाना पर सियासत, एयर इंडिया,एक्‍सएलआरआइ के छात्र

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Oct 2019 06:25 PM (IST)

    धनतेरस को लेकर ऑफरों के साथ कार बाजार तैयार है। वहीं मालिकाना के मुद़दे पर सियासत की रोटी सेकने की कवायद तेज हो चली है।

    Top Jamshedpur News of the day, 17th October 2019, धनतेरस कार बाजार, मालिकाना पर सियासत, एयर इंडिया,एक्‍सएलआरआइ के छात्र

    जमशेदपुर (जेएनएन)। धनतेरस को लेकर कार बाजार में बहार आ गई है। विभिन्‍न शोरूम में तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। मालिकाना के मुद़दे पर सियासत की रोटी सेंकने की कवायद तज हो चली है। एयर इंडिया की सेवा से नाराज हाजियों ने हज के लिए नया टेंडर करने की सिफारिश की है। एक्‍सएलआरआइ के छात्र शाश्‍वत की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस के ल‍िए कार बाजार तैयार, ऑफरों की भरमार

    धनतेरस की तैयारी कार बाजार ने शुरू कर दी है। लौहनगरी के कार बाजार में ऑफर ही ऑफर हैं। वहीं कार खरीदने के इच्छुक व्यक्ति विभिन्न कंपनियों के कार की माइलेज और उसमें मिलने वाले ऑफर की जानकारी ले रहे हैं। इसके लिए कार के शोरूम में प्रतिदिन दर्जनों लोग जा रहे हैं और अपनी पसंद के मुताबिक कार देख रहे हैं। प्रत्येक वाहनों के शोरूम में ग्र्राहकों के लिए निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए हुंडई कंपनी विभिन्न ब्रांडों में 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। साथ ही विभिन्न कार कंपनियां अलग-अलग ऑफर ग्र्राहकों को दे रही हैं। सेंट्रो की मॉडल एक्स शोरूम  कीमत 4,19,990 है। ग्रैंड आइ टेन 5,82,368, एआइ 20 6,27,950, आइ 20 एक्टिव 7,04,693, एक्सेंट 6,48,129, वरना 8,17,867, क्रेटा 9,99,990, वेन्यू 6,50,000, ग्रैंड नियोस 4,99,990 रुपये है। हालांकि अब भी मारुति विश्वसनीय सवारी के स्‍थान पर बनी हुई है। साकची के विश्वजीत पांडेय कहते  हैं मारुति कार में मेरी पहली पसंद है। धनतेरस के लिए अभी से ही ग्राहक बुकिंग करा रहे है। मारुति शोरूम में विशेष छूट दी जा रही है।

    माल‍िकाना के मुद्दे पर सियासत की रोटी सेंकने की कसरत, कांग्रेस भी रेस

    लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव जमशेदपुर में मालिकाना का मुद्दा जरूर उछलता है। मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे रघुवर दास की ताकत भी माल‍िकाना का का मुद्दा ही रहा है। हालांकि, 86 बस्‍त‍ियों को मालिकाना अबतक नहीं मिल पाया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस, झाविमो और झामुमो एकबार फ‍िर मालिकाना के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की जुगत लगा रही है। कांग्रेस ने तो बजाब्‍ता पदयात्रा की शुरुआत कर दी है। मालिकाना हक को लेकर पदयात्रा की कड़ी में बागबेड़ा और टाटानगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुन्‍ना शर्मा के नेतृत्‍व में पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान रेल भूमि पर बसी बस्ती संजय नगर, ट्राफिक कॉलोनी, किताडीह ग्वालापट्टी, पोस्तुनगर, रामनगर, गॉधीनगर को मालिकाना हक देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, शुद्ध पानी की सप्लाई करने, सड़क नाली का मरम्मत करने के अलावा बंद हो रही कंपनी और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाया गया। पदयात्रा के बाद डीबी चौक सभा हुई। 

    एयर इंडिया से रूठ गए झारखंड के हाजी

    अब झारखंड के हाजी एयर इंडिया से हज करने सऊदी अरब नहीं जाएंगे। इस बार हज में इंडियन एयरलाइंस ने हाजियों को काफी रुलाया है। इस वजह से हाजी नाराज हैं। हाजियों के कहने पर प्रदेश हज कमेटी ने केंद्रीय हज कमेटी को पत्र लिख कर आगामी हज के लिए नया टेंडर करने की सिफारिश की है। हाजियों का कहना है कि इंडियन एयर लाइंस की वजह से हाजियों को हज का एक तरफ का किराया 36 हजार रुपये अधिक देना पड़ता है। दिल्ली से सऊदी अरब हज पर जाने का किराया 68 हजार रुपये निर्धारित है। झारखंड के हाजी को इससे 36 हजार रुपये अधिक देने होते हैं। क्योंकि, एयर इंडिया के विमान हज यात्रियों को लेकर पहले दिल्ली जाते हैं और फिर वहां से सऊदी अरब के शहर जेद्दा के लिए उड़ान भरता है। इसलिए एयर इंडिया हाजियों से 36 हजार रुपये अधिक वसूल करती है। यदि रांची से सीधे जेद्दा के लिए उड़ान होगी तो हाजियों की रकम घटेगी। हज कर शहर लौटे हाजी मकबूल अहमद ने बताया कि एयर इंडिया ने इस बार हाजियों को खूब परेशान किया। 

    एक्‍सएलआरआइ के छात्र शा की मौत के मामले में नया मोड़

    एक्‍सएलआरआइ के छात्र शास्‍वत दीक्षित की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि  मौत की वजह जहर है। इसके बाद उसके पिता ने हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में पोस्ट ग्रेजुएट ह्रयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के दूसरे वर्ष के छात्र रहे शाश्वत दीक्षित की 18 जनवरी को मौत हो गई थी। फोरेंसिक लैब में बिसरा रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण जहरीला पदार्थ पीना बताया गया है। इसके बाद बिष्टुपुर थाना में छात्र की मौत मामले में उसके पिता अवधेश कुमार दीक्षित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार झा बनाए गए हैं। इसके पहले अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि प्राथमिकी के बाद नए सिरे से मामले की जांच की जाएगी। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner