जिओ कंपनी के गोदाम में चोरी, तीन को पुलिस ने दबोचा Jamshedpur News
मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने सुरदा राजीव चौक के समीप जिओ कंपनी गोदाम से सामान की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुसाबनी (संवाद सूत्र)। मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने सुरदा राजीव चौक के समीप जिओ कंपनी गोदाम से सामान की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार को थाना प्रभारी संजीव कुमार झा एवं प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा इसकी जानकारी दी गई कि इस कांड के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नाबालिक भी है। गिरफ्तार किए गए युवकों में सुरदा राजीव चौक के अनिल थापा, एवं चोरी का सामान खरीदने वाला पांडूसाई कुमराशोल डुमरिया के रूपक कुमार साहू शामिल है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके निशानदेही पर गोदाम से चोरी किए गए एक एलपीजी गैस सिलेंडर, एक पंप सेट, 3 मोबाइल, एक ट्रॉली बैग, एक पावर बैंक, डेढ़ सौ एंपियर का एक बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इस कांड के मुख्य शातिर अनिल थापा माना जाता है जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने मोबाइल ट्रै¨कग के जरिए इन्हें सुरदा से दबोचा इनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरदा क्रॉ¨सग से मुसाबनी तक जिओ कंपनी का फाइबर केबुल बिछाने के क्रम में सुरदा राजीव चौक के समीप हीरालाल पातर के भाड़े के मकान में बनाये गये अस्थाई गोदाम से विगत 17 जनवरी की रात चोरों ने ड्रि¨लग मशीन का सामान, बैटरी आठ हजार नगद रुपए,पंप सेट, गैस सिलेंडर, ट्रॉली बेग 3 मोबाइल, पावर बैंक सहित कई कीमती सामान की चोरी कर लिए थे। चोरी गए सामानों की कीमत सात से आठ लाख रुपये बताई जाती है।
इस बाबत केवल केबुल बिछा रहे कंपनी के ठेकेदार घाटशिला निवासी राम पात्रो के बयान पर मुसाबनी थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। केस के अनुसंधानकर्ता मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा थे। उन्होंने हाईटेक आधुनिक सूचना तंत्र के बदौलत चोरी करने वाले गिरोह के गिरेवान में हाथ डाल कर उन्हें रविवार को सुरदा राजीव चौक से गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। इस चोरी की घटना में और कई राज खुलने बाकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।