Jamshedpur News: सीतारामडेरा में फायरिंग और धमकी मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी और फायरिंग के मामले में पुलिस ने समीर जैना विजय तिवारी और अभिषेक सिंह नामक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि समीर जैना जो पहले टकलू लोहार की हत्या में नामजद था हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।

जागरण संवादादाता, जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में जान मारने की धमकी देने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को दो पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
अपराधियों में समीर जैना, विजय तिवारी और अभिषेक सिंह है। इसकी जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि सीतारामडेरा में अपराधी टकलू लोहार की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त रह चुका समीर जैना हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
मंगलवार देर रात एक बार फिर इस हत्या से जुड़ा विवाद उभर कर सामने आया। जब मृतक टकलू लोहार का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस लोहार अपने एक दोस्त के साथ समीर जैना के घर के बाहर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
प्रिंस लोहार द्वारा गाली-गलौज किए जाने के बाद टकलू लोहार की पत्नी ऋतु लोहार भी समीर जैना के घर पहुंच गई और बवाल करने लगी। इसी दौरान समीर जैना ने घर से बाहर आकर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
हालांकि, इस फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी। सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और घटनास्थल की तलाशी भी ली गई। ऋतु लोहार ने लिखित शिकायत देते हुए फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।