बाइक पर सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर देख भड़का पुलिसकर्मी, कहा- क्यों लगा रखी है इस आतंकी की तस्वीर?
Jharkhand News पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई 2022 को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने ली थी। उनकी हत्या आपसी रंजिश की वजह से कर दी गई थी। जमशेदपुर में एक पुलिसकर्मी के द्वारा उन्हें आतंकी बताए जाने से मामला गर्म है।
जासं, जमशेदपुर। Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर से इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को आतंकी बताते हुए देखा जा रहा है। मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के सीतारामडेरा का है। इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।
लोगों ने की थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की मांग
बता दें कि पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला को सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार के आतंकी बताए जाने से लोगों ने उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को तूल पकड़ता देख जमशेदपुर पुलिस को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मामले को लेकर प्रतिक्रिया देनी पड़ी।
पुलिसकर्मी ने मांगी माफी
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने सभी से माफी मांगी है और कहा कि यह मानवीय चूक है। हर धर्म संप्रदाय के प्रति उनकी निष्ठा है। उन्हें काफी खेद है। उनकी मंशा ऐसी नहीं थी। बस उस वक्त जुबान फिसल गई थी।
जमशेदपुर पुलिस कर रही है जांच
यह आठ दिन पुराना मामला है। कथित ढंग से वीडियो को वायरल कर दिया गया। इधर, मामला संज्ञान में आने पर जमशेदपुर पुलिस ने ट्वीटर अकाउंट पर कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा कि वाहन चेकिंग अभियान में सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने बाइक सवार एक युवती और एक युवक को बिना हेलमेट के रोका।
An enquiry has been initiated. Proper action will be taken against the erring officer.
For your kind information.
— Jamshedpur Police (@Jsr_police) August 20, 2023
मूसेवाला का स्टीकर देख भड़के थाना प्रभारी
वाहन पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का स्टीकर देख थाना प्रभारी भूषण कुमार भड़क गए। भूलवश कह गए कि एक तो आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है। ऊपर से आतंकी का स्टीकर लगा रखा है। आप लोगों ने इसे आइडियल बना रखा है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने देखा। लोगों ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच की मांग शुरू कर दी। पंजाब में विरोध भी हुआ। बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।