Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Late : राजधानी, हल्दिया, उत्कल सहित ये 10 ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो छह घंटे से अधिक है लेट

    By Jagran NewsEdited By: Uttamnath Pathak
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 11:02 AM (IST)

    टाटानगर से होकर कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें विलंब से चल रही है। टाटा एतवारी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे विलंब से चल रही है। ऋषिकेश से चलकर पुरी जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे विलंब से चल रही है।

    Hero Image
    इस खबर को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय रेलवे की यह प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : दिवाली के बाद छठ में भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 38 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 48 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 22892 हावड़ा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 36 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 52 मिनट के बजाए 11 बजकर 28 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा टाटानगर से चलकर इतवारी को जाने वाली 18109 इतवारी एक्सप्रेस भी डाउन रैक विलंब से मिलने के कारण दो घंटे 35 मिनट की देरी से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर 45 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी। जबकि बिलासपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18114 टाटानगर एक्सप्रेस भी छह घंटे 29 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे के बजाए 11 बजकर 59 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू भी 26 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे के बजाए एक बजकर 56 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि रानी कमलापति से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 22169 हमसफर एक्सप्रेस भी दो घंटे 39 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 17 मिनट के बजाए दोपहर एक बजकर 56 मिनट पर टाटानगर आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्पात एक्सप्रेस 50 मिनट देर से चल रही है

    इसके अलावा टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 50 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 38 मिनट के बजाए दो बजकर 28 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 12222 पुणे वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी छह घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 48 मिनट के बजाए दोपहर तीन बजकर 43 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी छह घंटे 37 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 12 मिनट के बजाए दोपहर तीन बजकर 49 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 22823 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी नौ मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 52 मिनट के बजाए शाम चार बजकर एक मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा हल्दिया से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 12443 आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी तीन घंटे 58 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 15 मिनट के बजाए शाम पांच बजकर 13 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस भी एक घंटे 34 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए सात बजकर 44 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगे। इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी दो घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 55 मिनट के बजाए रात आठ बजकर 40 मिनट पर आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner