Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिमकेन कर्मचारियों के वेतन से काटे गए 40 से 50 फीसद वापस करेगी कंपनी Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 07:51 AM (IST)

    कंपनी की ओर से उप श्रमायुक्‍त को सौंपे गए जवाब में बताया गया है कि कंपनी की स्थिति सामान्य होने पर अप्रैल माह के वेतन में हुई कटौती को वापस किया जायेगा।

    टिमकेन कर्मचारियों के वेतन से काटे गए 40 से 50 फीसद वापस करेगी कंपनी Jamshedpur News

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)! टिमकेन इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी की स्थिति सुधरने पर वेतन से की गई 40 से 50 फीसद कटौती की राशि वापस की जायेगी।  मंगलवार को कंपनी प्रबंधन ने उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद को सौंपे गए जवाब में यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से सौंपे गए जवाब में बताया गया है कि कंपनी की स्थिति सामान्य होने पर अप्रैल माह के वेतन में हुई कटौती को वापस किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उप श्रमायुक्त ने वेतन कटौती को लेकर यूनियन द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दो मई को प्रबंधन को नोटिस जारी किया था और आठ मई तक उसका जवाब मांगा था।

    लॉकडाउन की वजह से उत्‍पादन ठप होने को बताया कटौती का आधार

    प्रबंधन ने जवाब में कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कंपनी में उत्पादन ठप है। परिणामस्वरूप कंपनी की आॢथक स्थिति ठीक नहीं है। स्थिति में सुधार होने पर कटौती की गयी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी प्रबंधन का जवाब की कॉपी यूनियन को भी मिली है।

    इस संबंध में यूनियन नेताओं का कहना है कि कटौती राशि कब तक वापस होगी इसका जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में अब यूनियन अध्यक्ष से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कंपनी के करीब 235 कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन से 50 फीसद तक कटौती की गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner