टिमकेन कर्मचारियों के वेतन से काटे गए 40 से 50 फीसद वापस करेगी कंपनी Jamshedpur News
कंपनी की ओर से उप श्रमायुक्त को सौंपे गए जवाब में बताया गया है कि कंपनी की स्थिति सामान्य होने पर अप्रैल माह के वेतन में हुई कटौती को वापस किया जायेगा।
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)! टिमकेन इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी की स्थिति सुधरने पर वेतन से की गई 40 से 50 फीसद कटौती की राशि वापस की जायेगी। मंगलवार को कंपनी प्रबंधन ने उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद को सौंपे गए जवाब में यह जानकारी दी है।
कंपनी की ओर से सौंपे गए जवाब में बताया गया है कि कंपनी की स्थिति सामान्य होने पर अप्रैल माह के वेतन में हुई कटौती को वापस किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उप श्रमायुक्त ने वेतन कटौती को लेकर यूनियन द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दो मई को प्रबंधन को नोटिस जारी किया था और आठ मई तक उसका जवाब मांगा था।
लॉकडाउन की वजह से उत्पादन ठप होने को बताया कटौती का आधार
प्रबंधन ने जवाब में कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कंपनी में उत्पादन ठप है। परिणामस्वरूप कंपनी की आॢथक स्थिति ठीक नहीं है। स्थिति में सुधार होने पर कटौती की गयी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी प्रबंधन का जवाब की कॉपी यूनियन को भी मिली है।
इस संबंध में यूनियन नेताओं का कहना है कि कटौती राशि कब तक वापस होगी इसका जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में अब यूनियन अध्यक्ष से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कंपनी के करीब 235 कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन से 50 फीसद तक कटौती की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।