जमशेदपुर में चोरों का आतंक, चलते ट्रक से भी टपा रहे हैं सामान
लौहनगरी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोराें की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे घर में चोरी करने के बाद पर्चा छोड़ रहे हैं कि वे चोरी करते रहेंगे। चो ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। लौहनगरी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोराें की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे घर में चोरी करने के बाद पर्चा छोड़ रहे हैं कि वे चोरी करते रहेंगे। चोर इतने बेखौफ हैं कि वे चलती ट्रक से भी माल टपाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन के सदस्य लगातार चोरी की बात यूनियन के वरीय अधिकारियों से करते रहे हैं। ट्रकों से लगातार होने वाली चोरी की घटना से ट्रक मालिकों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। मामले की जांच के लिए शनिवार रात यूनियन अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कुछ सदस्यों के साथ रात में मामले की जांच के लिए निकले और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान भुइयांडीह स्थित गोलचक्कर पर उनकी नजर पड़ी। जहां चोर चलती ट्रक से पहले कोई सामान चुराया और इसके बाद आराम से कूद कर निकल गया। जय किशोर सिंह ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर बनाया। साथ ही अब इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को देने की तैयारी की जा रही है।
हर दिन हो रही है ट्रक से सामानों की चोरी
यूनियन अध्यक्ष जय किशोर सिंह का कहना है कि ट्रकों से लगातार होने वाली चोरी से ट्रक मालिक त्रस्त हो चुके हैं। ट्रकों से कभी सामानों के पार्ट्स चोरी हो रहे हैं तो कभी कोई दूसरे सामान। इससे मालिकों को हर माह हजारों का नुकसान हो रहा है। चोर इतने बेखौफ हैं कि चलती ट्रक में चढ़ते हैं और माल टपा कर आराम से उतर कर अंधेरे का फायदा उठा कर गायब हो जाते हैं। कई बार तो जरूरी सामान भी चोरी कर लेते हैं और माल कम होने पर पार्टी को ट्रक मालिक को चुकाना पड़ता है। ऐसे में पुलिस ऐसे चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।