Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा हिताची कर्मियों को टेल्कॉन गेट इस्तेमाल की सलाह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 02:48 AM (IST)

    जमशेदपुर : टाटा हिताची कर्मियों को जेम्को से सटे टेल्कॉन गेट इस्तेमाल करने की सलाह दी

    जमशेदपुर : टाटा हिताची कर्मियों को जेम्को से सटे टेल्कॉन गेट इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। टाटा मोटर्स गेट से टाटा हिताची के अधिकारी-कर्मचारी अपने चार पहिए व दुपहिए वाहन से आना-जाना करते हैं। गेट पर भीड़-भड़ाका को देखते हुए यह मौखिक फरमान जारी हुआ है। नियत गति से गेट से आना-जाना करने की सलाह दी गई है। बीते दिनों ट्राफिक नियमों को ताक पर रखकर गेट पार करने के मामले कई अधिकारियों को गाड़ी रोक कर उन्हें कंपनी के तौर-तरीके का पालन करने की सलाह दी गई है। सोमवार को भी टाटा मोटर्स मुख्य गेट पर टाटा हिताची कर्मचारियों के गाड़ी रोककर उन्हें दूसरे गेट इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। हालांकि गेट से आना-जाना करने की मनाही को लेकर अभी तक कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    एचआर अधिकारी से यूनियन की बातचीत बंद

    टाटा कमिंस में एचआर प्रमुख व यूनियन नेताओं के बीच बातचीत बंद है। सोमवार को यूनियन पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि अब एचआर के उपाध्यक्ष से उक्त अधिकारी से हुए विवाद मामले में बातचीत की जाएगी। उनसे भी बात नहीं बनी तो इस मामले को एमडी तक पहुंचाया जाएगा। बीते दिनों किसी बात को लेकर एचआर अधिकारी ने यूनियन नेताओं को डांट पिलाई थी।

    -------------