Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंशन प्लीज! टाटानगर से जाने वाली तीन ट्रेनों का बदला समय, जानें नया शेड्यूल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में रेल विकास कार्य के चलते टाटानगर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है। पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 6.5 घंटे और हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे लेट से चलेंगी। रेल प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

    Hero Image
    टाटानगर से जाने वाली तीन ट्रेनों का बदला समय

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में रेल विकास का काम होना है। ऐसे में संबधित जोन ने आदेश जारी करते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया है। 

    रि-शेड्यूल होने वाली ट्रेनों में पुरी से चलकर योग नगरी ऋषिकेश को जाने वाली 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शामिल है। मंगलवार दो सितंबर को यह ट्रेन साढ़े छह घंटे रि-शेड्यूल किया गया है।

    ऐसे में यह ट्रेन रात आठ बजकर 45 मिनट के बजाए सुबह तीन बजकर 15 मिनट पर पुरी से रवाना होगी, जबकि 18478 डाउन ट्रेन मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से सुबह पांच बजकर 35 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 12262 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार तीन सितंबर को सुबह पांच बजकर 45 मिनट के बजाए छह घंटे रि-शेड्यूल होने पर 11 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी। रेल प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    कई ट्रेनें रद होने से यात्रियों को हो रही है परेशानी

    देश के विभिन्न जोन व डिवीजन में रेल विकास का काम चल रहा है। ऐसे में संबधित डिवीजन पावर ब्लाक लेकर काम कर रही है जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाती है। ऐसे में हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों को पिछले दिनों रद किया गया था जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    comedy show banner