Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़ाधड़ 22 ट्रेनें हुईंं कैंसिल, सात से 17 दिसंबर तक रद्द रहेगी टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस; जानें क्‍यों रेलवे ने लिया यह फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 01:10 PM (IST)

    रेलवे ने 22 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है। दरअसल साउथ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आने वाले वारंगल स्टेशन के काजीपेट-कोंडापल्ली सेक्शन सुरारेड्डीपालम (एसडीएम) व ओंगोल में तीसरी लाइन चालू करने को लेकर रेलवे ट्रैफिक ब्लाक के तहत प्री एनआइ और एनआइ कार्य सात दिसंबर देकर 17 दिसंबर तक करेगी। ऐसे में रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी।

    Hero Image
    सात से 17 दिसंबर तक रद्द रहेगी टाटा यशवंतपुर टाटा एक्सप्रेस।

    जाटी,जमशेदपुर/ चक्रधरपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आने वाले वारंगल स्टेशन के काजीपेट-कोंडापल्ली सेक्शन, सुरारेड्डीपालम (एसडीएम) व ओंगोल में तीसरी लाइन के चालू करने के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लाक लेकर प्री एनआइ और एनआइ कार्य सात दिसंबर देकर 17 दिसंबर तक करेगी। इस वजह से रेलवे ने कुल 22 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

    रद्द ट्रेनों में से 2 ट्रेन चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से यसवंतपुर को जाती है। रेलवे ने सात व 14 को टाटा नगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया है।

    वहीं रेलवे ने 10 और 17 दिसंबर को यशवंतपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18112 यशवंतपुर टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया है।

    टाटा इतवारी व टाटा बिलासपुर का हिमगिर में होगा ठहराव

    रेलवे ने चार ट्रेनों का ठहराव हिमगिर स्टेशन में देने की घोषणा की है। जिनका ठहराव होगा उनमें ट्रेन संख्या 18113/18114 टाटा बिलासपुर टाटा व 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस शामिल है।

    18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 4 से हिमगिर स्टेशन में रात 2:55 में आकर रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 2:57 में गंतव्य मार्ग को जाएगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से रात को 9:47 बजे हिमगिर स्टेशन में रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 9:49 में गंतव्य मार्ग के लिए रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: कुख्‍यात शूटर अमन सिंह की हत्‍या में इस्‍तेमाल हुआ पिस्‍टल जेल से बरामद, जेलर समेत सात कर्मी निलंबित

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: राज्यपाल ने किया मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, हेल्थ-शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर कह दी बड़ी बात