Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel Trade Apprentice Exam 2021: टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा परिणाम की पारदर्शिता पर उठे सवाल

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Sep 2021 04:38 PM (IST)

    Tata Steel Trade Apprentice Exam 2021 दर्जनों परीक्षार्थी सोमवार को एसएनटीआइ पहुंचे और टाटा स्टील और यूनियन के नाम पत्र लिख कर परिणाम की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए उसे जारी करने की मांग की है। जानिए क्या रखी है मांग।

    Hero Image
    टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सवाल उठाने लगे हैं।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सवाल उठाने लगे हैं। परीक्षा के परिणाम की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाया गया है। इस बार परीक्षा परिणाम ऑनलाइन के माध्यम से सीधे परीक्षार्थियों को भेज कर दी गयी थी। कितने अभ्यर्थी पास हुए कितना कटऑफ मार्क्स है। असफल हुए अभ्यर्थी को कितने मार्क्स मिले इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को लेकर दर्जनों परीक्षार्थी सोमवार को एसएनटीआइ पहुंचे और टाटा स्टील और यूनियन के नाम पत्र लिख कर परिणाम की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए उसे जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही पत्र लिखा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो री एग्जाम लिया जाए। दिये गये पत्र में यह भी परीक्षा पद्धति पर भी सवाल उठाया गया है। बताया गया है कि ऑनलाइन माध्यम से ली गयी परीक्षा सुबह नौ से शाम छह बजे तक जारी रही। इसमें हर अभ्यर्थियों को मिला सवाल दोहराया जा रहा था। ऐसे में जिसने कुछ घंटे बाद परीक्षा दिया उन्हें फायदा हुआ है। हालांकि इस संबंध में टाटा स्टील की ओर से अब तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारी हो कि टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा 10 सितंबर को ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से ली गयी थी जिसका परिणाम 18 सितंबर को जारी किया गया था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner