Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel Internship : टाटा स्टील में आप भी कर सकते हैं इंटर्नशिप, जानिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:10 AM (IST)

    Tata Steel Internship अगर आप टाटा स्टील में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। टाटा स्टील 10 संकायों में इंटर्नशिप करा रही है। इंटर्नशिप में बीटेक से लेकर एमबीए के छात्र तक आवेदन कर सकते हैं। यहां है पूरा डिटेल...

    Hero Image
    Tata Steel Internship : टाटा स्टील में आप भी कर सकते हैं इंटर्नशिप, जानिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

    जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित शावह नानावटी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (एसएनटीआई) के माध्यम से कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के इम्प्लाई वार्ड व गैर कर्मचारी के बच्चे इंटर्नशिप कर सकते हैं। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएनटीआई की ओर से 10 संकायों में इंटर्नशिप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि किस विषय पर इंटर्नशिप करने के लिए क्या है नियमावली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन विषयों पर इंटर्नशिप करने की यह है अर्हता

    • बीटेक : चौथे समेस्टर में पास (कोर्स के दो साल पूरा होने के बाद)
    • एमटेक : दूसरे समेस्टर में पास (काेर्स के एक साल पूरा होने के बाद)
    • बीबीए : तीसरा समेस्टर में पास (कोर्स पूरा होने के 1.5 साल बाद)
    • एमबीए : दूसरे समेस्टर पास होने के बाद (कोर्स पूरा होने के एक साल बाद)
    • बीसीए : तीसरा समेस्टर पास होने के बाद (कोर्स पूरा होने के 1.5 साल बाद)
    • एमसीए : दूसरा समेस्टर पास होने के बाद (कोर्स पूरा होने के एक साल बाद)
    • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग : तीसरा समेस्टर पास होने के बाद (कोर्स पूरा होने के 1.5 साल बाद)

    देना होगा इतना शुल्क

    ऐसे उम्मीदवार जो टाटा स्टील इम्पलाई वार्ड से नहीं आते हैं उन्हें एसएनटीआई से अनिवार्य रूप से एक ई-लर्निंग मॉड्यूल चुनना होगा। इसके लिए उनहें 5,9990 रुपये देना होगा। जबकि इम्प्लाई वार्ड वाले उम्मीदवार के लिए ई-मॉडयूल चुनना वैकल्पिक होगा। वे चाहे तो केवल इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम तीन से आठ सप्ताह का होगा।

    इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

    इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें www.careers.tatasteel.com पर जाकर आवेदन करना होगा। यदि ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वे सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से शाम छह बजे तक सुमित दंडपत मोबाइल नंबर 7061490551, ई-मेल आईडी sumit.dandapat@tatasteel.com या एसएनटीआई के प्रोसेसिंग सर्विसेज मैनेजर अमित कुमार तिवारी, मोबाइल नंबर 90310 93050, ई-मेल आईडी amit.tiwary@tatasteel.com पर संपर्क कर सकते हैं।

    इन विषयों पर कर सकते हैं इंटर्नशिप

    (1.) मार्केटिंग एंड सेल्स

    (2.) ह्यूमन रिर्सोस

    (3.) सिविल इंजीनियरिंग

    (4.) फाइनांस

    (5.) र्कमिकल इंजीनियरिंग

    इन पांच संकायों में चाहिए गाइड

    टाटा स्टील में पांच ऐसे विषय है जिसमें इंटर्नशिप करने के लिए गाइड या मेंटोर की आवश्यकता होगी। यदि आवेदक खुद से टाटा स्टील में गाइड तलाश लेते हैं तो अच्छा है नहीं तो टाटा स्टील व एसएनटीआई की ओर से गाइड की व्यवस्था की जाएगी।

    (6.) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

    (7.) मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    (8.) मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग

    (9.) कम्प्यूटर सर्विसेज इंजीनियरिंग

    (10.) इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग व माइनिंग इंजीनियरिंग