Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel Internship: टाटा स्टील में इंटर्नशिप का मौका, इस आसान तरीके से करें आवेदन

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 03:37 PM (IST)

    टाटा स्टील अपने कर्मचारियों और गैर-कर्मचारी वर्ग के बच्चों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में छात्र व्यावसायिक कौशल विकसित कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है जिससे इच्छुक छात्र आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शर्तें भी रखी गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है।

    Hero Image
    टाटा स्टील में इंटर्नशीप का मौका (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील अपने कर्मचारियों और गैर-कर्मचारी वर्ग के बच्चों को इंटर्नशिप (व्यावसायिक प्रशिक्षण) का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र कंपनी के अनुभवी गाइड की देखरेख में व्यावसायिक कौशल विकसित कर सकते हैं। आवेदन से लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है, जिससे इच्छुक छात्र आसानी से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकता है आवेदन

    इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में टाटा स्टील कर्मचारियों के पुत्र, पुत्री, पति या पत्नी को कर्मचारी वर्ग में रखा गया है, जबकि भाई, बहन, भतीजा, भांजा आदि को अन्य श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रायोजक केवल टाटा स्टील के मौजूदा या पूर्व कर्मचारी ही हो सकते हैं। एक प्रायोजक एक से अधिक उम्मीदवारों का पंजीकरण कर सकता है, जबकि एक गाइड भी एक से अधिक प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दे सकता है।

    कैसे करें पंजीकरण

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। उम्मीदवार को सबसे पहले टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। प्रायोजक को अपनी कंपनी आईडी और नियुक्ति तिथि भरनी होती है। इसके बाद उम्मीदवार का नाम, ईमेल आईडी और प्रशिक्षण वर्ष दर्ज किया जाता है। आवेदन जमा करने के बाद एक वीटी नंबर जेनरेट होता है, जिसे भविष्य में उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही उम्मीदवार को एक लिंक प्राप्त होता है, जिससे वह बाकी जानकारी भर सकता है।

    ई-लर्निंग अनिवार्य या वैकल्पिक?

    कर्मचारी वर्ग के छात्रों के लिए ई-लर्निंग वैकल्पिक है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य है। ई-लर्निंग के लिए 5900 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। अगर कर्मचारी वर्ग का कोई उम्मीदवार भी ई-लर्निंग करना चाहता है, तो उसे यह राशि जमा करनी होगी।

    गाइड और एडमिन की मंजूरी जरूरी

    आवेदन के बाद गाइड को अपने पोर्टल पर लागिन कर आवेदन को स्वीकृति देनी होती है। इसके बाद एसएनटीआइ एडमिन प्रोजेक्ट की जांच कर उसे अंतिम स्वीकृति प्रदान करता है। इस प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को अपने कालेज का पहचान पत्र और बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होता है।

    प्रोजेक्ट रिपोर्ट और प्रमाणपत्र

    इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उम्मीदवार को snti.vt@tatasteel.com पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट की सॉफ्ट कापी भेजनी होती है। रिपोर्ट जमा करने के बाद एसएनटीआई एडमिन इसे सत्यापित करता है और प्रमाणपत्र जारी करता है, जो प्रशिक्षु के पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया जाता है।

    आवेदन की स्थिति जानने का तरीका

    अगर कोई उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहता है, तो वह टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वीटी नंबर दर्ज कर इसका स्टेटस देख सकता है। भुगतान भी आनलाइन ही किया जाता है, जिसे बाद में भी किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना ने बढ़ाई एक और टेंशन, अब इन महिलाओं के भी कटे नाम

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में नया अपडेट, पहली किस्त पाने वाली हजारों महिलाओं का कटा नाम