Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel : टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए जारी किया कोड आफ कंडक्ट, ये काम करेंगे तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:10 AM (IST)

    Tata Steel कोड आफ कंडक्ट के तहत कर्मचारी किसी भी व्यवसाय या रिश्ते से नहीं जुड़ेंगे जिससे कंपनी या टाटा समूह के हितों का टकराव हो। यदि संबधित अधिकारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tata Steel : टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए जारी किया कोड आफ कंडक्ट

    जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन ने टाटा कोड आफ कंडक्ट में समय के साथ कई संशोधन करते हुए कई की नई पालिसियों को जोड़ा है। जो कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, कस्टमर, सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के लिए प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई व्यवस्था को तत्काल से प्रभावी करते हुए कंपनी प्रबंधन ने इसका अक्षरश: अनुपालन की अपील की है। नई व्यवस्था टाटा स्टील जमशेदपुर सहित इंडियन आपरेशन में संचालित सभी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों पर भी प्रभावी किया गया है।

    दूसरी कंपनियों में नहीं ले सकते कोई पद

    एक्सटर्नल असाइंटमेंट के तहत कंपनी का कोई भी कर्मचारी, कस्टमर, सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर टाटा स्टील से बाहर कोई काम नहीं कर सकते और न ही किसी कंपनी में महत्वपूर्ण पद ले सकते हैं। ऐसा करने से पहले संबधित कर्मचारी को वरीय अधिकारियों से लिखित अनुमति लेनी होगी। कंपनी के इंटर्नल वेबसाइट, दर्पण पर पूरी जानकारी देनी होगी।

    जिम्मेदारी से करें इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल

    आदेश के तहत कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे पूरी जिम्मेदारी से इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करें। इसका उद्देश्य ज्ञान अर्जन करने, सम्मानजनक तरीके से बात करने पर केंद्रित होना चाहिए। किसी भी तरह के पोस्ट उसकी सत्यता जाने इंटरनेट मीडिया या वाट्सएप पर फारवर्ड न करें। कोई भी पोस्ट करने से पहले उसके लिए अपनी जिम्मेदारी तय करें। इसके अलावा किसी भी पोस्ट पर कंपनी, सहकर्मी, कंपनी के कस्टमर, एजेंसी, बिजनेस पार्टनर का हवाला नहीं देने का निर्देश दिया गया है।

    न हो हितों का टकराव

    कोड आफ कंडक्ट के तहत कर्मचारी या एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स किसी भी व्यवसाय या रिश्ते से नहीं जुड़ेंगे जिससे कंपनी या टाटा समूह के हितों का टकराव हो। यदि संबधित अधिकारी या कर्मचारी किसी कांट्रेक्टर, वेंडर या अन्य कंपनी के साथ उनके किसी रिश्तेदार का संबंध है तो इसकी सूचना आनलाइन ही चीफ एथिक्स काउंसलर को दें।

    अपने किसी रिश्तेदार या संबंधी को कांट्रेक्टर या वेंडर का काम नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा नियोजन से संबधित कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लेंगे जिसमें प्रमोशन, बोनस, एप्रेजल या ट्रांसफर का संबंध उनके किसी रिश्तेदार से जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा किसी कांट्रेक्टर या वेंडर से भी कोई सेवा या मनोरंजन के साधन नहीं लेने हैं।

    यौन उत्पीड़न पर लगे रोक

    कर्मचारियों को ऐसा कार्यस्थल बनाकर दें जहां सभी बिना पक्षपात के भयमुक्त होकर काम कर सके। किसी कर्मचारी को डराना या शोषण न हो। लिंग भिन्नता को बढ़ावा देने की मानसिकता या शत्रुतापूर्ण व्यवहार को अस्वीकार करें। किसी भी तरह के यौन शोषण की तत्काल लिखित शिकायत करें। चीफ एथिक्स काउंसलर से मामले की जांच की जाएगी। दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी।

    कार्यस्थल की गरिमा व सम्मान का रखे ख्याल

    कोड आफ कंडक्ट के तहत सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल की गरिमा का ख्याल रखते हुए उसका सम्मान करना होगा। यह संबधित विभाग के नेतृत्वकर्ता की जिम्मेदारी होगी कि वे कार्यस्थल को ऐसा बनाए रखें जहां कर्मचारियों में सहनशीलता, समझ, आपसी सहयोग रखते हुए एक-दूसरे का सम्मान करें। किसी भी कर्मचारी का शारीरिक, मानसिक या व्यवहारिक रूप से उत्पीड़न नहीं करना है। कर्मचारियों को एक-दूसरे की गोपनीयता का भी सम्मान करें।

    कंपनी के 13 मूल सिद्वांत

    • उच्च नैतिम मूल्य सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए शून्य रिश्वत व भ्रष्टाचार के अनुरूप व्यवहार करें।
    • अच्छे कारपोरेट शहरी के रूप में समुदाय के विकास व कंपनी के बिजनेस प्लान में सहयोग करें।
    • स्वदेशी संस्कृति के विकास के लिए बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट में आर्थिक सहयोग करें।
    • कार्यस्थल की सुरक्षा, सेफ्टी मानको, पर्यावरण संरक्षण के साथ किसी तरह का कोई समझौता न करें।
    • कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए उसकी कार्य संस्कृति, व्यवहार, पेशेवर, इमानदारी, नैतिकता, निष्पक्ष व पारदर्शी का परिचय दे।
    • मानवाधिकारों और हितधारकों की गरिमा का ख्याल रखे।
    • किसी भी अनुचित भेदभाव से बचने के लिए हितधारकों के साथ उनके हितों को संतुलित करने के लिए उचित व्यवहार करें।
    • स्टेकहोल्डरों को प्रमाणिक व सहीं जानकारी दें।
    • अनैतिक ट्रेड प्रैक्टिस को बढ़ावा न दें।
    • किसी भी तरह के उल्लघंन से बचें।
    • बिना किसी प्रतिशोध या डर मुक्त वातावरण तैयार करना।
    • बिजनेस लीडर भी नैतिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करें।
    • सभी कानूनों का अक्षरस: अनुपालन करते हुए उच्च मानक स्थापित करें।