Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्हान की सहिया साथियों को टाटा स्टील फाउंडेशन देगा ई-स्कूटर, ये है इसकी कीमत

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 01:55 PM (IST)

    टाटा स्टील फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से नेशनल हेल्थ मिशन के साथ मिलकर कोल्हान में मानसी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही है। कोविड 19 के समय भी सहिया दीदियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहिया साथियों को एम्पीयर कंपनी का ई-स्कूटर दिए जाएंगे जिसका मार्केट पाइस आन रोड 75 हजार रुपये है।

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। झारखंड ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी तरह की नई पहल करते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन व हांगकांग एंड शंघाई बैकिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचएसबीसी) मिलकर कोल्हान के 38 ब्लाक में कार्यरत सहिया साथियों को ई-स्कूटर दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के सीएचआर चीफ सौरभ राय ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। बकौल सौरभ, टाटा स्टील फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से नेशनल हेल्थ मिशन के साथ मिलकर कोल्हान में मानसी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही है। कोविड 19 के समय भी सहिया दीदियों में अप्रत्याशित रूप से काम करते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद की। इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन ने सहिया दीदी व साथियों की कठिनाई को देखने, समझने व उससे सीखने का मौका मिला।

    हम चाहते थे कि साहिया साथियों की समस्याओं को कम किया जा सके। क्योंकि कई बार आपात स्थिति में सहिया साथियों को सुदूर स्थानों तक पहुंचने व उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में टाटा स्टील व एचएसबीसी कोल्हान के 38 ब्लाक में कार्यरत 565 सहिया साथियों व कुछ आक्जिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) को दिए जाएंगे। इस पहल में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव, नेशनल हेल्थ मिशन, स्थानीय विधायक, सांसद व जिला प्रशासन से मदद ली गई है।

    टाटा स्टील के सीएचआर चीफ सौरभ राय

    एम्पीयर कंपनी का मिलेगा स्कूटर

    सौरभ राय ने बताया कि सभी सहिया साथियों को एम्पीयर कंपनी का ई-स्कूटर दिए जाएंगे जिसका मार्केट पाइस आन रोड 75 हजार रुपये है। जो 15 एम्पीयर पावर से चार्ज हो सकता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर का माइलेज देगी। उन्होंने बताया कि एम्पीयर कंपनी के कोल्हान में अधिकृत डीलर हैं और यहां सर्विस स्टेशन की भी सुविधा है। टाटा स्टील फाउंडेशन तीन साल तक इंश्योरेंस को देखेगी।

    बनाए जा रहे हैं सर्विस स्टेशन

    सौरभ राय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में टाटा स्टील फाउंडेशन व एचएसबीसी का 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कि कोल्हान के कुछ हिस्सों में बिजली की समस्या है। ऐसे में हम सविल सर्जन कार्यालय, सहिया दीदी सेंटर सहित कुछ स्थानों पर पावर चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रही है। साथ ही सोलर पैनल व बैटरी से स्कूटर को चार्ज करने के बारे में भी सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन का उद्देश्य केवल बांटना नहीं बल्कि यह भी देखना है कि जो सुविधाएं दी जा रही है, वह कितना सफल होगी। स्थानीय जिला प्रशासन ने हमें आश्वस्त किया है कि तीन साल के बाद वे किस तरह की पहल करेंगे। प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ही तय होगा कि इस प्रोजेक्ट को कंपनी अपने फूटप्रिंट क्षेत्र में किस तरह से आगे बढ़ाती है।

    ये है स्कूटर की खासियत

    • राइडिंग रेंज : 85 किलोमीटर
    • टाप स्पीड : 53 किलोमीटर प्रति घंटा
    • बैटरी चार्जिंग टाइम : 6-7 घंटे
    • रेटेड पावर : 1200 वाट
    • यूएसबी चार्जिंग पाेर्ट की भी सुविधा।