Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 96,000 रुपए मिलेगा बोनस

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड ने कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का बोनस घोषित कर दिया है। अधिकतम बोनस 96 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। यह निर्णय कंपनी और यूनियन के बीच हुई वार्ता में लिया गया जिससे 643 कर्मचारियों को फायदा होगा। बोनस की राशि 22 सितंबर तक कर्मचारियों के खाते में जमा कर दी जाएगी।

    Hero Image
    टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 96 हजार बोनस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधिकतम 96 हजार व न्यूनतम 44 हजार रुपये बोनस मिलेगा। इसके अलावा न्यू सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों को 30,500 रुपये बोनस मिलेगा।

    टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड व यूनियन के बीच शुक्रवार शाम बारा सभागार में बोनस पर निर्णायक वार्ता हुई। समझौते के तहत बोनस से 643 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारियों को बोनस का पैसा सोमवार 22 सितंबर तक सभी के बैंक खातों में कंपनी प्रबंधन भेज देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वर्ष कर्मचारियों को 18.3 प्रतिशत बोनस मिला था, लेकिन कंपनी में 150 नए कर्मचारियों की बहाली होने के बाद बोनस का प्रतिशत घटकर 16 प्रतिशत हो गया है। बोनस समझौते के बाद कंपनी के एमडी जगजीत सिंह ने सभी के सहयोग की अपेक्षा की।

    उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बल पर ही कंपनी का विकास संभव है। वहीं, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे अपनी मेहनत की राशि का सदुपयोग करें और अपने बच्चों के भविष्य निर्माण में उसे खर्च करें।

    तय फॉर्मूले से मिला 45 लाख अधिक बोनस

    डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड उत्पादन, उत्पादकता, सेफ्टी व मुनाफा के पैरामीटर को लेकर फार्मूला बना हुआ है। इस फार्मूले के तहत कर्मचारियों को 3.34 करोड़ रुपये मिलना था। यूनियन नेतृत्व द्वारा प्रबंध निदेशक जगजीत सिंह को किए गए आग्रह के बाद बोनस की राशि में 45 लाख की बढ़ोतरी करते हुए कुल राशि 3.79 करोड़ रुपये दिए गए।

    इन्होंने किया बोनस समझौते पर हस्ताक्षर

    प्रबंधन- एमडी जगजीत सिंह, सीएचआरओ करण लखानी, महाप्रबंधक अश्वनी कुमार, चीफ एचआर संजय मजूमदार, डिविजनल मैनेजर एचआर प्रियंका, डिविजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु।

    यूनियन- अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय, सह सचिव राजेश कुमार, शशिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजन मिश्रा, अमन सिंह, दिनेश कुमार, एसबी राणा, उपेंद्र राय, मनोज कुमार सिंह, अनीश झा, चंद्रभूषण सिंह, कौशलेश कुमार, सतीश मुखी।