Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील में निबंधितों की बहाली के लिए मिलने लगा फार्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 08:00 AM (IST)

    टाटा स्टील में मैट्रिक पास निबंधित कर्मचारी आश्रितों की बहाली के लिए फार्म वितरण का काम मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन फॉर्म लेने वालों की भीड़ निर्धारित काउंटरों पर दिखी। फार्म 15 अप्रैल तक मिलेगा। इसको भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी है।

    Hero Image
    टाटा स्टील में निबंधितों की बहाली के लिए मिलने लगा फार्म

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील में मैट्रिक पास निबंधित कर्मचारी आश्रितों की बहाली के लिए फार्म वितरण का काम मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन फॉर्म लेने वालों की भीड़ निर्धारित काउंटरों पर दिखी। फार्म 15 अप्रैल तक मिलेगा। इसको भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रिक्तियों के लिए तीन साल तक बहाली निकलेगी। इस बार 175 रिक्तियां निकाली गयी है। पहले दिन कितने अभ्यर्थियों ने फॉर्म लिया है इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्रबंधन की ओर से नहीं दी गयी है। काउंटर के अलावे कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन भी फॉर्म लिया है। मालूम हो कि फार्म वितरण के लिए चार काउंटर बनाये गये हैं। इनमें साकची गरमनाला स्थित टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में दोए लेबर ब्यूरो स्थित काउंटर संख्या.नौ में एक और ट्यूब डिवीजन में एक काउंटर बनाया गया है। फार्म वितरण का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। फार्म लेने के लिए साथ में रजिस्ट्रेशन स्लीप, सर्विस बुक या कार्यरत इंप्लाइ के निबंधित पुत्र को मेडिकल बुक के आधार पर दिया जा रहा है।

    ऐसे होगी बहाली

    बहाली के लिए नियम तय किया गया है। मैट्रिक अंग्रेजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है। बहाली परीक्षा में अंग्रेजी में भी सवाल होंगे। कलर ब्लाइंड नहीं होना चाहिए। मेडिकल फिटनेस जरूरी है। परीक्षा में पास होने के बाद अगले तीन साल तक ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन कराया जायेगा। इसमें एक साल का फाउंडेशन कोर्स भी होगा। प्रशिक्षु के तौर तय स्टाइपेंड दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद एसेसमेंट किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान गलत करने वाले को निष्कासित करने का भी प्रावधान बनाया गया है। ट्रेनिग के उपरांत नये वेज सीरीज में बहाल किया जायेगा।