Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील में अधिकारियों का हुआ तबादला, आरके सिन्हा बने चीफ ग्रुप शिपिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:01 AM (IST)

    चीफ मार्केटिग इंटीग्रेशन पीके विलसन पूर्ति को चीफ मार्केटिग बीपीएंडएस इसीए बनाया गया है।

    टाटा स्टील में अधिकारियों का हुआ तबादला, आरके सिन्हा बने चीफ ग्रुप शिपिग

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: टाटा स्टील में आइएल दो स्तर के अधिकारी निदेशक रॉ मैटेरियल आरके सिन्हा को चीफ ग्रुप शिपिग बनाया गया है। आरके सिन्हा दोनों पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। केवीएसएन मुर्ति को टेक्नोलॉजिस्ट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रैक्टिस को सॉफ्टवेयर प्रैक्टिस डिपार्टमेंट बनाया गया है। सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट एंड यूटिलिटी राजीव कुमार सिंह सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट सॉफ्टवेयर बनाया गया है। प्रियरंजन महापात्रा को सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट ऑपरेशन असिस्टेंट लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं आइएल दो स्तर के अधिकारी चीफ मार्केटिग बीपीएंडएस इसीए बिजनेस विवेक चौहान को चीफ मार्केटिग एंड सेल्स वायर डिवीजन बनाया गया है। चीफ मार्केटिग इंटीग्रेशन पीके विलसन पूर्ति को चीफ मार्केटिग बीपीएंडएस इसीए बनाया गया है। रवींद्र सुरेश नाववेकर को हेड ट्रेजरी मैनेजमेंट ग्रुप फाइनांस से टाटा संस लिमिटेड में भेजा गया है।इसके अलावा आइएल तीन व चार व पांच स्तर के कई अधिकारियों का तबादला प्रमोशन एक नवंबर से किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें