Tata Steel: टाटा स्टील कर्मचारियों को बड़ झटका...पीएफ को लेकर लिया गया बड़ा फैसला...प्रति वर्ष 10 प्रतिशत कटेगा टैक्स
Tata Steel इसमें बताया कि 2.50 लाख रुपये से अधिक राशि पर मिलने वाली कुल राशि पर यदि वार्षिक ब्याज 810 रुपये मिला है तो 10 प्रतिशत टीडीएस के हिसाब से ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील के वैसे कर्मचारी जिनका प्रोविडेंट फंड (पीएफ) व वालेंट्री प्रोविडेंट फंड (वीपीएफ) मिलाकर प्रतिवर्ष 2.50 लाख रुपये से अधिक जमा होता है। 2.50 लाख रुपये से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) कटेगा। टाटा स्टील, एकाउंट्स विभाग के चीफ पार्थो बसु व एचआर अधिकारी उत्कर्ष ने सोमवार सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व द्वारा बिष्टुपुर स्थित माइकल जान सभागार में आयोजित कमेटी मीटिंग के दौरान एक प्रस्तुति दी। इसमें बताया कि 2.50 लाख रुपये से अधिक राशि पर मिलने वाली कुल राशि पर यदि वार्षिक ब्याज 810 रुपये मिला है तो 10 प्रतिशत टीडीएस के हिसाब से 81 रुपये की कटौती होगी।
कमेटी मीटिंग में दो माह का एकाउंट्स पास, इंक्रीमेंट पर डीए दिलाने की मांग
टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित कमेटी मीटिंग में दो माह (जनवरी-फरवरी) का एकाउंटस पास कराया गया। इससे पहले कमेटी मीटिंग में पिछली बैठक के मिनट्स को पढ़ा जा रहा था। इस दौरान सीआरएम के गुलाब चंद मंच पर पहुंचे और उनके द्वारा पिछली बार उठाए गए विषय को नहीं जोड़ने की बात कही। उन्होंने फिर एक बार अपनी बात दोहराते हुए कहा कि एक स्लैब के बाद डीए को फ्रिज कर दिया गया। लेकिन कर्मचारियों को जो वार्षिक इंक्रीमेंट मिलता है उसमें कम से कम डीए दिया जाए। वर्तमान स्थिति ऐसी है कि पुराने कर्मचारियों की अपेक्षा नए कर्मचारियों के बेसिक में ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, सीआरएम से ही कमेटी मेंबर अशोक कुमार गुप्ता ने एक बार फिर प्रतिमाह दो माह में कमेटी मीटिंग बुलाने व इतने ही माह का एकाउंटस पास कराने की बात कही।
पेट्रोल एलाउंस बढ़ोतरी पर बजे ढ़ोल-नगाड़े
टाटा स्टील में पिछले दिनों पेट्रोल एलाउंस में हुए 550 रुपये की बढ़ोतरी पर कुछ कमेटी मेंबरों द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान यूनियन कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई और कमेटी मेंबरों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सहायक सचिव अजय चौधरी, नितेश राज सहित सभी पदाधिकारियों के लिए बड़ा माला पहनाया गया। हालांकि विपक्ष के सदस्यों ने दावा किया कि अभिनंदन समारोह पूरी तरह से प्रायोजित था। आतिशबाजी शुरू होते व फोटो खिचवाने का सिलसिला शुरू होने के बाद पुराने कमेटी मेंबर अपनी गाड़ियों में बैठकर चलते बने।
काठमांडू में खुलेगा कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस
जमशेदपुर। टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए जल्द ही नेपाल के काठमांडू में गेस्टहाउस की सुविधा मिलेगी। कमेटी मीटिंग के दौरान यूनियन नेतृत्व ने इसका खुलासा किया। बताया कि ऊटी में संचालित गेस्टहाउस में कर्मचारियों के जाने की संख्या काफी कम है। ऐसे में ऊटी के गेस्टहाउस को बंद कर काठमांडू में गेस्टहाउस खोला जाएगा। इसके लिए कंपनी प्रबंधन से वार्ता की जा रही है। जल्द ही कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा ताकि वे अपने स्वजनों के साथ पशुपति नाथ मंदिर के दर्शन कर सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।