Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के क्वार्टर आवंटन में नियमों की अनदेखी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 02:47 AM (IST)

    टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व पर विपक्ष ने कुछ कमेटी मेंबरों को वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    टाटा स्टील के क्वार्टर आवंटन में नियमों की अनदेखी

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व पर विपक्ष ने कुछ कमेटी मेंबरों को विशेष तरजीह देकर कंपनी क्वार्टर दिलाने का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद अपने कार्यकाल में सिर्फ नजदीकी कमेटी मेंबरों का ही ख्याल रख रहे हैं। कर्मचारियों के काम से उनको कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि कमेटी मेंबर अश्रि्वनी मिश्रा (एलडी-3) को एच-6 बारीडीह, अमर पाणिग्राही (सीआरएम) को एच-6 बिष्टुपुर, भीम सिंह (सीआरएम) को टीसी कॉलोनी, विकास दास (एलडी-3) को न्यू बारीडीह डबल क्वार्टर, विभास शुक्ला (कोक प्लांट) को एच टाइप बिष्टुपुर, पुष्कर (ए टू फ ब्लास्ट फर्नेस) को डीबीएमएस फ्लैट, शशांक मंजर (कोक प्लांट) को जीएफ-1, परवेज अहमद (पूल) एच-6 कदमा, राजीव चौधरी (एसएनटीआइ) को पी-टाइप बिष्टुपुर, संजीव तिवारी (आइ ब्लास्ट फर्नेस) एच टाइप बिष्टुपुर, मो. रफीक (लाइम प्लांट) को एच-6 कदमा में क्वार्टर दिलाया गया है। कमेटी मेंबर के 10 प्वाइंट होते हैं मगर अध्यक्ष ने नियमों की अनदेखी कर 50-80 प्वाइंट तक देकर क्वार्टर आवंटित कराया। वे कमेटी मेंबरों को लाभान्वित कर विभिन्न विभागों में लंबित री-ऑर्गनाइजेशन के प्रस्ताव को पारित कराना चाहते हैं। जो कमेटी मेंबर उनका साथ नहीं दे रहे उन्हें इंडस्ट्रीयल टूर और क्वार्टर संबंधी सुविधा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें