Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Chemicals Chairman: एन चंद्रशेखरन का टाटा केमिकल्स से इस्तीफा, अब किसके कंधों पर जिम्मेदारी?

    By Ch Rao Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 29 May 2025 03:44 PM (IST)

    टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा केमिकल्स के चेयरमैन पद से इस्तीफे की घोषणा की है। उन्होंने अपने वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद यह निर्णय लिया। कंपनी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और एस पद्मनाभन को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चंद्रशेखरन ने बोर्ड के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    चंद्रशेखरन टाटा केमिकल्स के चेयरमैन पद से हटेंगे, पद्मनाभन नए अध्यक्ष

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा केमिकल्स के चेयरमैन और निदेशक पद से हट जाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को नियामकीय फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

    निदेशक मंडल को संबोधित एक पत्र में चंद्रशेखरन ने अपने निर्णय के पीछे अपनी वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता बताई।

    पत्र में चंद्रशेखरन ने लिखा "मैं आपको औपचारिक रूप से सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं 29 मई 2025 से टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के चेयरमैन और निदेशक के रूप में अपने पद से हट रहा हूं।

    अपनी वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने के बाद मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है। टाटा केमिकल्स बोर्ड की अध्यक्षता करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन और सहयोग के लिए दिल से आभारी हूं।"

    टाटा केमिकल्स ने गुरुवार, 29 मई, 2025 से कंपनी के अध्यक्ष और निदेशक के रूप में एन चंद्रशेखरन के इस्तीफे को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय बुधवार 28 मई को लिखे गए एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया, जिसमें चंद्रशेखरन ने अपने कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त किया और इसे बोर्ड का नेतृत्व करने के लिए एक “विशेषाधिकार” कहा।

    बुधवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में, कंपनी के निदेशकों ने चंद्रशेखरन के निर्णय पर ध्यान दिया और मौजूदा बोर्ड सदस्य एस पद्मनाभन को नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति शुक्रवार, 30 मई, 2025 से प्रभावी होगी।