Tata Nano EV : टाटा नैनो का यह नया मॉडल मचा रहा धमाल, रतन टाटा ने भी की प्रशंसा
Tata Nano EV समय-समय की बात है। जब दिल्ली के ऑटोमोबाइल शो में टाटा की लखटकिया कार नैनो की लांचिंग हुई थी उसे देखने एक दिन में एक लाख लोग पहुंचे थे। लेकिन बाजार ने साथ नहीं दिया और नैनो बंद कर दिया गया...

जमशेदपुर : आप सभी को याद होगा ही टाटा मोटर्स की लखटकिया कार। जिसे आम आदमी की कार कहा जाता था। भले ही यह कार का उत्पादन अब बंद हो चुका है लेकिन कार को जब नए अवतार में टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने देखा तो वह उसे काफी पसंद आया।
नैनो ईवी माडल आया सामने
आपको बता दें कि टाटा नैनों की इलेक्ट्रिक मॉडल नैनो ईवी सामने आया है जिसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इसे एक बार चार्ज करने पर यह 160 किलोमीटर का माइलेज देती है। हालांकि टाटा समूह अब टाटा नैनों का ईवी माडल लांच नहीं कर रही है। बल्कि पुणे की मोबाइलिटी सर्विस कंपनी, सैंक पॉड सिट एंड गो ने इस मॉडल को तैयार किया है।
आम ग्राहकों के लिए नहीं है ये कार
टाटा नैनों की यह इलेक्ट्रिक कार आम जनता के लिए नहीं है। कंपनी ने इसे अपने कर्मचारियों के मोबिलिटी सर्विस के लिए तैयार किया है। इस कार में 72 वोल्ट का इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो टाटा नेक्सान में देखने को मिलता है। जो 48 वोल्ट सिस्टम से कहीं अधिक पावर फूल है। इसी सिस्टम से टाटा नैनों सिंगल चार्ज पर दमदार माइलेज दे रहा है।
रतन टाटा ने कार चलाकर जताई खुशी
टाटा ट्रस्ट के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा पिछले दिनों टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इसे चलाकर भी देखा। जो 10 सेकेंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाती है। टाटा नैनों के इस नए अवतार को देखकर रतन टाटा काफी खुश हुए।
इस कार में लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है। पिछले दिनों रतन टाटा ने अपने लिंक्डइन में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन कार के साथ एक तस्वीर साझा की। जिसे इलेक्ट्रो ड्राइव साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने माडिफाई किया है। साथ ही उनसे इस संबंध में फीडबैक भी लिया जो रतन टाटा काफी पसंद आई और उन्होंने अपने इस ड्रीम कार को देखकर काफी खुशी भी जताई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।