Tata Motors कोरोना से मरने वालों कर्मचारियों के परिजनों को सेवानिवृत्ति की आयु तक देगी मासिक भत्ता
कोरोना की दूसरी लहर में टाटा मोटर्स वैसे कर्मचारियों के आश्रितों को जिसने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया रिटायरमेंट तक मूल वेतन का 50 फीसद भुगतान करेगी। ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा समूह हमेशा से ही अपने कर्मचारियों का ख्याल रखती है। पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान कंपनी ने अस्थायी कर्मियों के अलावा ठेका मजदूरों को तीन महीने का वेतन दिया था।कोरोना की दूसरी लहर में टाटा मोटर्स वैसे कर्मचारियों के आश्रितों को, जिसने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, रिटायरमेंट तक मूल वेतन का 50 फीसद भुगतान करेगी। यह भुगतान परिवार को तत्काल राहत के रूप में मिलने वाले एकमुश्त राशि से अलग होगा।
टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (चीफ फायनेंसियल ऑफिसर) पीबी बालाजी ने कहा, किसी भी कर्मचारी की कोरोना या फिर कोई अन्य कारण से असामयिक मृत्यु हो जाती है तो वर्तमान में उनके आश्रितों को एकमुश्त 20 महीने का मूल वेतन (बेसिक सैलरी) के अलावा सेवानिवृत्ति की तिथि तक बेसिक सैलरी का 50 फीसद मिलेगा। टाटा कंपनी से इससे कम की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
टाटा मोटर्स के 90 फीसद कर्मचारियों को लग चुका टीका
पीबी बालाजी ने बताया, वर्तमान में, हमारे 45 साल से ऊपर के 90 फीसद कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। हम कर्मचारियों को चिकित्सा देखभाल तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं। हमारे पास अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए एक व्यापक बीमा योजना भी है।
अन्य कंपनियों भी कर्मचारियों के आश्रितों को कर रही मदद
ऑटोमोबाइल सेक्टर की अन्य कंपनियां भी कोरोना से मरने वाले मृतकों के परिवार को वित्तीय लाभ योजना शुरू की है। बजाज ऑटो मृतकों के आश्रितों को दो साल का एकमुश्त वेतन का भुगतान तथा बच्चों की शिक्षा के लिए एजुकेशन फंड दे रही है। टीवीएस मोटर्स भी मृतक के परिवार को वार्षिक वेतन का तीन गुणा भुगतान करने की घोषणा की है, साथ ही बच्चों को अंडर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के लिए फंड भी दिया जाएगा। इस पहल की सराहना हो रही है। संकट के समय में परिजनों को संभलने का मौका मिल सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।