Coronavorus महामारी का दिख रहा असरः अप्रैल में Tata Motors के वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट
Coronavorus epidemic Effect कोरोना महामारी से टाटा मोटर्स भी अछूता नहीं है। अप्रैल माह के ताजा आंकड़ों पर नजर ड़ाले तो कंपनी की घरेलू बिक्री में 41 प् ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। देश भर में कोविड 19 के संक्रमण का दौर अपने उच्चतम स्तर पर है। हर दिन बड़ी संख्या में नए नए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। कोविड 19 के कारण देश के कई राज्यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन तो कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाजारों में डिमांड कम होने का असर साफ देखने को मिल रहा है।
वहीं, कई कंपनियों में कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए जाने पर कुछ कंपनियों ने अपने प्लांट में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसका सीधा असर उत्पादन पर भी पड़ रहा है। इस महामारी से टाटा मोटर्स भी अछूता नहीं है। अप्रैल माह के ताजा आंकड़ों पर नजर ड़ाले तो कंपनी की घरेलू बिक्री में 41 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कई राज्यों में कोविड 19 के प्रतिबंधों के बावजूद अप्रैल माह में कंपनी ने 39,530 वाहनों की बिक्री की है। जबकि मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में 66,609 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की ओर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दिए रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में कुल वाहनों की बिक्री 41,739 (घरेलू बाजार व निर्यात को मिलाकर) रही जो पिछले माह के कुल वाहन 70,263 बिक्री से 40.6 प्रतिशत कम है।
सबसे ज्यादा प्रभावित वाणिज्यिक वाहन
इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित वाणिज्यिक वाहन रहा जो 40 प्रतिशत तक नीचे रहा। कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 14,435 वाहनों की बिक्री दर्ज की जबकि मार्च माह में कंपनी ने 36,955 वाहनों की बिक्री की थी। ऐसे में आलोच्य माह में यह 61 प्रतिशत तक कम है। घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की हर श्रेणी में यह गिरावट देखी गई। मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 55 प्रतिशत की कमी रही। कंपनी ने अप्रैल माह में 4,942 वाहनों की बिक्री की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।