Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors: जानिए कौन है वीआरएल लॉजिस्टिक... जिसने टाटा मोटर्स को दिया बड़ा ऑर्डर

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 12:42 PM (IST)

    Tata Motors Update टाटा मोटर्स देश में कॉमर्शियल वाहन निर्माण के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है जो डिफेंस से लेकर मीडियम हैवी कॉमर्शियल से लेकर इंटरमीडियट व लाइट कॉमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। जो पूरे लॉजिस्टिक सेवा के लिए सबसे उपयुक्त है।

    Hero Image
    Tata Motors News: देशभर में अपना विस्तार कर रही है वीरआरएल लॉजिस्टिक।

    जमशेदपुर, जासं। देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक से 1300 कॉमर्शियल वाहनों का बड़ा आर्डर मिला है। वीआरएल लॉजिस्टिक देश में अपने लॉजिस्टिक सेवा का विस्तार करने जा रही है। ऐसे में कंपनी ने टाटा मोटर्स पर अपना भरोसा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई तरह के वाहनों का निर्माण करती है टाटा

    टाटा मोटर्स देश में कॉमर्शियल वाहन निर्माण के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है जो डिफेंस से लेकर मीडियम, हैवी कॉमर्शियल से लेकर इंटरमीडियट व लाइट कॉमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है। जो पूरे लॉजिस्टिक सेवा के लिए सबसे उपयुक्त है। ये न सिर्फ सभी रास्तों पर सुगमता से अपना सफर तय कर सकती है बल्कि इसकी ईधन दक्ष्यता यानि माइलेज भी कमाल की है, जिससे कंपनी को खर्च भी कम पड़ता है। साथ ही इसका मेंटेनेंस खर्च भी काफी कम है।

    वीआरएल से बड़ा आर्डर मिलने पर खुशी

    कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल का कहना है कि हमें खुशी है कि वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड से टाटा मोटर्स को 1300 वाहनों का आर्डर मिला है। मुझे विश्वास है कि हमारे वाहन वीआरएल लॉजिस्टिक को अपनी सेवा देश भर में विस्तार करने में मददगार साबित होगी। हम इस तरह के वाहन तैयार करते हैं, ताकि इसके मालिक को मेंटेनेंस खर्च कम से कम आए। हमारा नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है और वीआरएल लॉजिस्टिक कभी भी, कहीं भी हमारी सेवा का लाभ उठा सकती है।

    पावर आफ 6 फिलोसिफी में तैयार किया गया है इंजन व डिजाइन

    कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों को पावर ऑफ 6 फिलोसिफी के तहत इंजीनियरिंग व डिजाइन किया गया है। इससे न सिर्फ लागत में कमी आती है बल्कि ऑपरेशन कास्ट में भी कमी आती है। यह ड्राइवर के लिए काफी आरामदायक व सुविधा जनकहोता है। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। यह रेंज फ्लीट एक सर्टिफाइड फिटमेंट के साथ आती है। टाटा मोटर्स के अपने नवीनतम फ्लीट मैनेजमेंट को भविष्य को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सॉल्यूशन के साथ कई सारी सुविधाओं को एडऑन कर रहा है ताकि आराम के साथ-साथ ड्राइवर को सभी तरह की सुविधाएं मिल सके। इसके अलावा कंपनी अपने सभी ग्राहकों को टोटल रिपयरिंग सर्विस, रिपेयर टाइम इंश्योरेंस, ब्रेक डाउन असिस्टेंस, इंश्योरेंस, एक्सीडेंट रिपेयर टाइम, एक्सीडेंट वारंटी, व्हीकल मेंटेनेंस की कई तरह की सुविधाएं देता है।