Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता को इससे हुआ प्यार, दृश्यम में अजय देवगन के साथ कर चुकी है काम

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 09:41 AM (IST)

    फिल्म दृश्यम में अजय देवगन जैसे बड़े अभिनेता के साथ काम कर अपनी लोहा मनवा चुकी इशिता शर्मा को प्यार हो गया है। उन्होंने इसका खुलासा इंटरनेट मीडिया पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता को इससे हुआ प्यार, दृश्यम में अजय देवगन के साथ कर चुकी है काम

    जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर में जन्मी व पली बढ़ी इशिता दत्ता आज बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं। कोरोना काल में भी ये हर दिन फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहीं। इस दौरान इन्होंने खाली समय किस तरह बिताया, अब बता रही हैं। इशिता की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता भी बॉलीवुड अभिनेत्री है। वह #metoo अभियान में नाना पाटेकर को कटघरे में खड़ा किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशिता को है जमशेदपुर की हरियाली से प्यार

    इशिता ने कहा कि मैं जमशेदपुर में बहुत हरियाली के आसपास पली-बढ़ी हूं। हम प्रकृति और पेड़ों से बहुत जुड़े हुए हैं। पुश्तैनी घर में हमारा खुद का एक बगीचा है। मैं कोशिश करती हूं और अपनी बालकनी और किचन गार्डेन बनाती हूं। मैंने हमेशा एक पौधा लगाया, जहां भी मुझे जगह मिली।

    बोली इशिता, पौधे से आते हैं सकारात्मक विचार

    अभिनेत्री का कहना है कि पौधे सकारात्मकता विचार लाते हैं। वे ऐसी सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं जिससे तन-मन प्रफुल्लित हो जाता है। इन पौधों में से बहुत से अद्भुत औषधीय मूल्य हैं। मैं अपने मिनी गार्डेन से तुलसी, एेलोवेरा और कुछ अन्य पौधों का उपयोग करती हूं। मैं अपने मिनी गार्डन के बारे में बात कर सकती हूं। बचपन से ही यह काम मुझे सही लगता है। अंत में कहा-चलो सभी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के भीतर रहें। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। जब भी हमें मौका मिले, टीकाकरण कराएं।

    तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं इशिता

    इशिता दत्ता बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। दोनों बहनों का जन्म जमशेदपुर में ही हुआ। मुंबई शिफ्ट होने तक दोनों बहनें सोनारी स्थित आशियाना गार्डेन में रहती थीं। इशिता दत्ता आज भी एक घर बनाऊंगा टेलीविजन धारावाहिक में अपने बेजोड़ अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इशिता 2017 में वत्सल सेठ के साथ परिणय सूत्र में बंध गई थीं। इसके बावजूद इनका फिल्मी कॅरियर नहीं रूका, बल्कि काफी आगे बढ़ा। तेलुगु फिल्म चाणक्युडु के बाद इन्हें 2015 में अजय देवगन, तब्बू व श्रेया शरण के साथ दृश्यम में अपने अभिनय का जलवा दिखाने का मौका मिला। फिल्म में ये अजय देवगन की बेटी बनी थीं। इस किरदार में इशिता को काफी ख्याति मिली।