Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों को तीन दिन के अंदर छात्रों को लेना होगा एडमिशन Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 03:36 PM (IST)

    एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन के बगैर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दिए जाने के बाद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉजेज प्रबंधन की आंख खुली है। आनन-फानन में सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन की सूचना चस्पा की गई।

    कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन आनेवाला जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉजेज।

    जमशेदपुर, जासं।  एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन के बगैर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दिए जाने के बाद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉजेज प्रबंधन की आंख खुली हैं। कालेज के प्रिंसिपल डा. जितेंद्र कुमार की ओर से आनन-फानन में सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन की सूचना चस्पा की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूचना में 07 नवंबर से 11 नवंबर तक सभी छात्रों के एडमिशन लेने की बात कही गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर छात्र फार्म नहीं भरते हैं वे तृतीय सेमेस्टर का फार्म नहीं भर सकते हैं। इधर, सात और आठ दिन बैंक बंद हैं। ऐसे में छात्रों को मात्र तीन दिन का समय मिलेगा। सभी छात्रों को बैंक में चालान की राशि जमा होने के बाद चालान को सर्टिफाइ कालेज प्रबंधन करेगा। उसके बाद ही छात्र फार्म भर पाएंगे। 

    छात्रों को जमा करना होगा 17500 रुपए

     जमशेदपुर ला कालेज के सत्र 2018-21 के सेकेंड सेमेस्टर के 120 छात्रों को एडमिशन लेने के 17500 रुपए एक साथ को-आपरेटिव कालेज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा करना होगा। कोरोना के कारण विश्वविद्यालय ने मात्र 2500 की फीस माफ की है। छात्र इतने दिनों तक और फीस में कमी किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब छात्रों को एक साथ 17500 रुपया तीन दिन के अंदर जमा कर एडमिशन लेना होगा।