Jamshedpur Police: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SSP 16 थाना प्रभारियों का किया तबादला; दो को किया लाइन हाजिर
एसएसपी पीयूष कुमार पांडेय ने बुधवार को 16 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया। सचिन कुमार दास को एमजीएमअविनाश कुमार को परसुडीह वीरेंद्र कुमार को सिदगोड़ाअजीत कुमार मुंडा को सुंदरनगर अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थानाशैलेंद्र कुमार को गोलमुरी यातायात थाना नित्यानंद प्रसाद को मानगो बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना बंश नरायण सिंह को घाटशिला थाना और मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात थाना का नया प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। एसएसपी पीयूष कुमार पांडेय ने बुधवार को 16 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया।
सचिन कुमार दास को एमजीएम, अविनाश कुमार को परसुडीह, वीरेंद्र कुमार को सिदगोड़ा, अजीत कुमार मुंडा को सुंदरनगर, अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना, शैलेंद्र कुमार को गोलमुरी यातायात थाना, नित्यानंद प्रसाद को मानगो, बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना, बंश नरायण सिंह को घाटशिला थाना और मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात थाना का नया प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
गुलाम रब्बानी को पटमदा अंचल का प्रभारी बनाया
परसुडीह थाना प्रभारी रहे मो कैफ को सीसीआर, सिदगोड़ा के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को पटमदा अंचल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार को साइबर अपराध थाना में पदस्थापित किया गया है।
सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को लाइन हाजिर करते हुए गोलमुरी पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
बता दे कि जुगसलाई थाना प्रभारी रहे संजय कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल, एमजीएम थाना प्रभारी रहे रामबाबू मंडल और टेल्को सर्किल इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार को डीएसपी के रूप में प्रोन्नति मिली है।
सैनिक के साथ मारपीट करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी निलंबित
मो कैफ परसुडीह थाना में करीब दो साल तक पदस्थापित रहे। जुगसलाई थाना प्रभारी रहे सचिन कुमार दास को सैनिक के साथ मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।