शुरू हुआ विशेष अभियान,पांच साल तक के बच्चों को जरूर दिलवाएं दो बूंद जिंदगी की
इस तीन दिवसीय अभियान में जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है। पोटका के 278 बूथों पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहिया दीदी आदि द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप दिया जा रहा है।

पोटका। आज देश भर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तीन दिवसीय अभियान में जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। पोटका के 278 बूथों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया दीदी आदि द्वारा पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है। पोटका में इसके लिए चार ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। हल्दीपोखर बस स्टॉप, हाता बस स्टॉप, हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन, आसनबनी रेलवे स्टेशन आदि जगहों में दूरदराज से आने वाले यात्रियों के साथ उनके जीरो से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद पिलाई जा रही है। पोलिया ड्राप पिलाने का अभियान आज पूरे पोटका क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है। 28 फरवरी एवं 1 मार्च को छूटे हुए बच्चों को डोर टू डोर पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद दवा पिलाई जाएगी।
मेगा रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह
पटमदा। सपना सेवा ट्रस्ट के बोड़ाम कार्यालय परिसर में शनिवार को सपना सेवा ट्रस्ट और एमजीएम ब्लड बैंक के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए।जरूरतमंद लोगो को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य इस शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं का पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने स्वयं रक्तदान करते हुए हौसला बढ़ाया।।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भी रक्तदान करने को काफी जागरूकता बढ़ा।युवाओं के द्वारा लगातार शिविर का आयोजन कर रक्तदान कर रक्त संग्रह किया जा रहा हैं।
शनिवार को आयोजित सपना सेवा ट्रस्ट के शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।जानकारी देते हुए संस्था के सचिव लक्ष्मण रूहीदास ने बताया की क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो को आवश्यकता पडऩे पर सभी को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शिविर लगवाया गया।जिसमे आसपास के दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।ट्रस्ट का शिविर आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बीमार और जरूरतमंदों के रक्त के कमी को दूर करने के उद्देश्य से किया गया।शिविर के सफल संचालन में अध्यक्ष समर गोप,सचिव लक्ष्मण रूहीदास,कोषाध्यक्ष विरेंद्र नाथ महतो,आजसू प्रखंड अध्यक्ष मानिक चन्द्र महतो,निर्मल ङ्क्षसह,बहादुर गोप, छुटू लाल ङ्क्षसह,सहित क्षेत्र के सभी युवाओं का सराहनीय योगदान रहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।