जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मैट्रिक की परीक्षा में 60 से 80 प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले 35 स्कूलों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम द्वारा एक सूची जारी करते हुए सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण करते हुए चार दिनों में जवाब मांगा है कि आपके विद्यालय में पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट अच्छा क्यों नहीं रहा।
पत्र में बताया गया कि सभी विद्यालयों में मॉक टेस्ट एवं रिमेडियल क्लास हेतु विस्तृत विभागीय दिशा निर्देश दिए गए थे। साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसके बावजूद विद्यालयों का परीक्षाफल खराब रहा। कहा गया कि परीक्षाफल अत्यंत निराशाजनक है। परीक्षाफल अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा शिथिलता बरतने के मामले में स्पष्टीकरण करते हुए चार दिन के अंदर जवाब उपलब्ध कराने को कहा गया है।
यदि संतोषजनक जवाब नहीं पाया जाता है तो झारखंड सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम वाली के तहत अनुशासन अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी, स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में एक तरफा कार्रवाई की बात कही गई हैं।
सबसे खराब रिजल्ट पोटका का रहा। यहां के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पोटका में 100 छात्राएं माध्यमिक परीक्षा दी, जिसमें 61 बच्चे सफल रहे 39 बच्चे फल हुए। इस कारण विद्यालय में मात्र 61 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली, पिछले वर्ष 93 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली थी।
इन स्कूलों को भेजा गया शोकॉज
जिन स्कूलों को शोकॉज भेजा गया उनमें प्रोजेक्ट गर्ल्स उवि पोटका, महुलिया उवि महुलिया, उत्क्रमित उवि नारायणपुर, कबीरिया उर्दू उवि धतकीडीह, उवि कालापाथर चाकुलिया, पीपुल्स एकेडमी उवि न्यू बाराद्वारी, बीनापानी उवि धानचटानी शामिल हैं।
इसके अलावा, आदिवासी गर्ल्स उवि गोपालपुर, बीसी उवि श्यामसुंदरपुर, मारवाड़ी हिंदी उवि घटशिला, उत्क्रमित उवि नरसिंहबहाल, जमशेदपुर उवि जमशेदपुर, हरिजन उवि भालूबासा, उत्क्रमित उवि संग्राम पोटका, प्रोजेक्ट उवि चुुकरीपाड़ा, उत्क्रमित उवि केरुकोचा को भी नोटिस भेजा गया है।
वहीं, शोकॉज भेजे जाने वाले स्कूलों में भवानी देवी उवि बनकटी, दक्षिणसोल आदिवासी उवि, उत्क्रमित उवि रेरुआ मुराठकुरा, जमशेदपुर बालिका उवि जमशेदपुर, उत्क्रमित उवि लक्ष्मीनगर, उत्क्रमित उवि कालिकापुर पोटका, उत्क्रमित उवि उर्दू जुगीशोल धालभूमगढ़ आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।