Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oxygen Express: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में तीन स्टेशनों से रवाना हुए 15 आक्सीजन एक्सप्रेस

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 08:33 PM (IST)

    मंगलवार को टाटानगर राउरकेला और स्टील सिटी बोकारो से 15 आक्सीजन ट्रेनों का रवाना किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के इतिहास में अब तक एक ही दिन में 15 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेंनो का संचालन नहीं किया गया था। ऐसे में यह भी एक रिकार्ड बन गया है।

    Hero Image
    दक्षिण पूर्व रेलवे 23 अप्रैल से लगातार आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

    जमशेदपुर, जासं। कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए दक्षिण- पूर्व रेलवे लगातार आक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। जाेन के टाटानगर, राउरकेला व स्टील सिटी बोकारो से अब तक 142 आक्सीजन ट्रेनों का संचालन करते हुए अब तक 9753 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है। मंगलवार को टाटानगर, राउरकेला और स्टील सिटी बोकारो से 15 आक्सीजन ट्रेनों का रवाना किया गया और एक दिन में 1080.74 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की सप्लाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे 23 अप्रैल से लगातार आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है। यहां से अब तक 12 राज्यों में आक्सीजन की किल्लत को दूर करने का प्रयास करते हुए कोविड 19 मरीजों की जान बचाई गई है। इनमें केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तराखंड, पंजाब व असम शामिल है। दक्षिण पूर्व रेलवे के इतिहास में अब तक एक ही दिन में 15 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेंनो का संचालन नहीं किया गया है। ऐसे में यह भी एक रिकार्ड बन गया है। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन का कहना है कि एक तरह कोविड 19 के संक्रमण का प्रकोप और दूसरी ओर चक्रवाती तूफान यास का खतरा। इसके बावजूद हमारे कर्मचारी व अधिकारी अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वे 24 घंटे अपनी सेवा में लगे हुए हैं और निरंतर ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    कहां से गया है कितना टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन

    टाटा से

    इकडोरी (कर्नाटक) : 6 टैंकर : 120 टन

    ताड़ी पत्री (आंध्र प्रदेश) : 8 टैंकर : 64 टन

    ताड़ी पत्री (आंध्र प्रदेश) : 8 टैंकर : 64 टन

    सीसीजेएस (आंध्र प्रदेश) : 4 टैंकर : 80 टन

    राउरकेला से

    सीएसटी (तेलंगाना) : 6 टैंकर : 117.65 टन

    विद्यापति धाम (केरल) : 7 टैंकर : 115.34 टन

    पचपोखरिया फ्लैग (आंध्र प्रदेश) : 2 टैंकर : 43.72 टन

    तिरुचेंडुर (तमिलनाडु) : 4 टैंकर : 85.18 टन

    चेंगन्नूर (आंध्र प्रदेश) : 2 टैंकर : 45.36 टन

    कोरुक्कुपेट्टै (तमिलनाडु) : 6 टैंकर : 89.28 टन

    वाडिप्पट्टी (तमिलनाडु) : 3 टैंकर : 44.68 टन

    मदुक्करै (तमिलनाडु) : 2 टैंकर : 21.44 टन

    बोकारो स्टील सिटी

    बरेली (उत्तर प्रदेश) : 5 टैंकर 82.19 टन

    तिरुचेंडुर (तमिलनाडु) : 4 टैंकर : 84.99 टन