Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur: दक्षिण पूर्व रेल के महाप्रबंधक गए छुट्टी पर, एजीएम सौमित्र मजूमदार को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 30 जुलाई से सिक लिव पर हैं। रेलवे बोर्ड ने एजीएम सौमित्र मजूमदार को महाप्रबंधक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। अनिल कुमार मिश्रा की छुट्टी से आने तक या अगले आदेश तक मजूमदार पद पर बने रहेंगे।

    Hero Image
    निवर्तमान महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 30 जुलाई से सिक लिव पर चले गए है।

    ऐसे में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए जोन के ही एजीएम सौमित्र मजूमदार को महाप्रबंधक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

    रेलवे बोर्ड ने इस संबंध मे आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि अनिल कुमार मिश्रा के छुट्टी से आने तक या रेलवे बोर्ड से नया आदेश जारी होने तक (जो पहले हो) वे अपने पद पर काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार टल चुका है महाप्रबंधक का दौरा

    महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का टाटानगर आगमन का दौरा जुलाई माह में तीन बार रद हो चुका है। वे बीते माह पहले पांच जुलाई को टाटानगर आने वाले थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा टल गया।

    फिर 11 जुलाई और 15 जुलाई को उनके आने का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से उनका दौरा रद होता गया।

    जुलाई माह मे ही उन्होंने राउरकेला में चल रहे रेल विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए चक्रधरपुर मंडल का दौरा किया था।