ट्रेन के बाथरूम में मिली बड़े सांप की पूंछ, सफाई कर्मचारी ने तुरंत किया ये काम; फिर 34 मिनट तक...
खड़गपुर से पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस में सालबनी जंगल के पास एक बाथरूम में सांप दिखने से यात्रियों में दहशत फैल गई। सफाई कर्मचारी ने टीन के कवर में सांप की पूंछ देखी और वीडियो बनाया। 34 मिनट तक तलाशी के बाद भी सांप नहीं मिला जिसके बाद बाथरूम को सील कर दिया गया। सांप धरसा प्रजाति का बताया गया है।

संवाद सूत्र, खड़गपुर। 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Purulia Howrah Express Train) में यात्रियों के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब सालबनी जंगल से गुजरते ही ट्रेन के बाथरूम में एक बड़े सांप की पूंछ मिली।
बाथरूम की सफाई करते समय ट्रेन के सफाई कर्मचारियों की नजर अचानक इस दृश्य पर पड़ी। टीन के कवर के अंदर से एक बड़ा काले रंग के सांप का पूंछ बाहर निकला दिख रहा था।
सफाई कर्मचारी ने मोबाइल पर किया रिकॉर्ड
बिना एक पल देरी किए सफाई कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। बाद में उन्होंने बहादुरी से इस मामले को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और तुरंत अपने सुपरवाइजर को सूचित किया।
34 मिनट तक ली गई तलाशी
34 मिनट तक ट्रेन के बाथरूम व टीन के कवर सहित आसपास की पाइप लाइनों की गहनता से तलाशी ली गई। हालांकि, कहीं भी सांप का कोई निशान नहीं मिला।
बाथरूम को करना पड़ा सील
बाद में मोबाइल वीडियो देखने के बाद बताया गया कि यह धरसा या धमना प्रजाति का सांप था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाथरूम को सील कर दिया गया और ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।