सेंसर बताएगा कहां खाली है पार्किंग
सुधीर पांडेय, जमशेदपुर : बहुत जल्द शहरवासियों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। ना
सुधीर पांडेय, जमशेदपुर : बहुत जल्द शहरवासियों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। नागरिक सुविधा प्रदाता जुस्को बैंगलोर की एक स्टार्ट अप 'कर्नल सफेयर' के साथ मिलकर स्मार्ट पार्किंग पर काम कर रही है। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर बिष्टुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे पार्किंग एरिया में इस पर तेजी के साथ काम चल रहा है। हर पार्किंग स्लॉट के नीचे मैग्नेटिक सेंसर लगाए जा रहे हैं। इन सेंसर के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि संबंधित पार्किंग खाली है या नहीं।
शहरवासियों की सुविधा के लिए रीगल गोलचक्कर और वोल्टास गोलचक्कर के पास डैश बोर्ड लगाए जाएंगे। इन डैश बोर्ड में खाली पार्किंग स्लॉट का डिस्पले होता रहेगा। इस सुविधा के बहाल होने से लोगों को वाहन पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
-------------------
एक बार में 93 कारें होंगी खड़ी
बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे बने पार्किंग एरिया में कुल 93 पार्किंग स्लॉट बने हैं। इन सभी में मैगनेटिक सेंसर लगेंगे। इन्हें हैदराबाद से मंगाया जा रहा है।
-----------------
कार्ड से पेमेंट की मिलेगी सुविधा
पार्किंग के इन और आउट गेट पर ऑटोमैटिक बूम लगाए जाएंगे। पार्किंग एरिया में इंट्री के लिए कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। कार्ड पंच करने के बाद बूम अपने आप खुल जाएगा। इसके बाद ही कार अंदर ले जा सकेंगे। बाहर निकलने से पहले निर्धारित शुल्क गेट पर जमा करना होगा। कैश के झंझट से बचने के लिए कार्ड पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।
---------------------
स्मार्ट पार्किंग के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे काम चल रहा है। दो सेंसर लगाकर चेक किया गया था। टाइमिंग को लेकर कुछ इश्यू थे इसलिए उच्च क्षमता वाले सेंसर हैदराबाद से मंगाए हैं। उम्मीद करते हैं कि 15 जून के बाद शहरवासी स्मार्ट पार्किंग की सुविधा ले सकेंगे।
-राहुल कुमार, प्रोजेक्ट एसोसिएट, कर्नल सफेयर।
-------------------
जुस्को ने जमशेदपुर को डिजिटल तरीके से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्टार्ट अप कर्नल सफेयर के साथ समझौता किया है। स्मार्ट पार्किंग के लिए पायलेट प्रोजेक्ट चालू है। देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों में ही स्मार्ट कार पार्किंग की सुविधा है। यह प्रयोग सफल रहा तो जमशेदपुर के लिए बड़ी बात होगी।
-राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को
-----------------------
जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट के पार्किंग स्थल
-बिष्टुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे कार पार्किंग।
-जेएमडी गेट के पास ट्रक-ट्रेलर व ठेका कर्मियों के लिए पार्किंग
-बर्मा माइंस में एनएमएल के सामने वाहन पार्किंग
-ट्यूब कंपनी के सामने ट्रक-ट्रेलर पार्किंग
-डिमना रोड में ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग
-बारी मैदान में वाहन पार्किंग
-साकची में सुपरवाइजर फ्लैट एरिया में वाहन पार्किंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।