Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा जू में बीमार भालू की मौत, डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

    By Manoj Kumar SinghEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:49 AM (IST)

    टाटा जू में एक सप्ताह से बीमार भालू की सोमवार रात मौत हो गई। जू प्रबंधन ने इसकी सूचना वन और पशुपालन अधिकारियों को दी। मंगलवार को दो पशु चिक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा जू के अंदर एक सप्ताह से बीमार भालू की सोमवार की रात मौत हो गई। इस संबंध में जू प्रबंधन ने जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी के साथ-साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मुंडा को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जू प्रबंधन का पत्र मिलते ही जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दो पशु चिकित्सकों की टीम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें डॉ. आशुतोष मांझी और डॉ. संजीव राय शामिल थे। टीम ने वन विभाग और टाटा जू प्रबंधन की मौजूदगी में मंगलवार को पोस्टमार्टम किया।

    इस संबंध में जब टाटा स्टील कॉरपोरेट प्रबंधन से पूछा गया तो बताया गया कि जू में भालू की मौत की जानकारी उन्हें है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि भालू की मौत कैसे हुई।