श्याम रंग में रंगा सोनारी, गूंजे खाटू वाले के जयकारे Jamshedpur News
श्री श्याम सेवा संघ द्वारा 18वां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम का केसर एवं फूलों से अभिषेक कर भक्तों ने बाबा का गुणगान करते हुए आनंद उठाया।
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शुक्रवार को सोनारी जूनियर कारमेल स्कूल के पास रॉकी मैदान में श्री श्याम सेवा संघ द्वारा 18वां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम का केसर एवं फूलों से अभिषेक कर भक्तों ने बाबा का गुणगान करते हुए आनंद उठाया।
कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। वाार्षिक महोत्सव का शुभारंभ सोनारी राम मंदिर में ध्वजा पूजन के साथ हुआ। सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों की उपस्थिति में गजानंद भालोटिया एवं प्रदीप चूड़ीवाला ने 301 निशान एवं विजय पताका की पूजा की और पंडित विपिन पांडेय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा करवाई।
प्रथम चरण में दोपहर दो बजे से विशाल शोभा यात्रा सोनारी राम मंदिर से निकाली गई, जो मुख्य मार्ग, एरोड्राम चौक, नर्स क्र्वाटर चौक, कागलनगर होते हुए महोत्सव स्थल रॉकी मैदान पहुंची। जिसमें लगभग 301 से अधिक महिलाएं एवं पुरुष निशान हाथों में लिए बाबा श्याम के जयघोष के साथ चल रह थे। शोभा यात्रा में श्याम प्रभु का दरबार, बैंड पार्टी, झांकी, बैनर समेत भजन कीर्तन आकर्षण का केंद्र बना रहा।
शोभा यात्रा में श्याम प्रेमी खूब नाचे। सोनारी के कई स्थानों पर श्याम प्रभु के दरबार की पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद बांटा गया। इसके बाद बाबा के खजाना से लक्की ड्रा किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार च्योति मित्तल को गणेश प्रतिमा, द्वितीय मानिका को मोर छड़ी एवं तृतीय नीतू अग्रवाल को बांसुरी देकर सम्मानित किया गया।
दूसरे चरण में रात 8.30 बजे से भजनों का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और महाआरती एवं छप्पन भोग वितरण के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले मुख्य यजमान निशा-अरविंद अग्रवाल ने पूजा की। महोत्सव का मुख्य आकर्षण अखंड च्योति, गजरा महोत्सव, भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सच्जा, छप्पन भोग, महाआरती और विशाल शोभा यात्रा रही। शुक्रवार को दोपहर से लेकर देर रात तक सोनारी श्याम रंग में रंगी रही। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सरयू राय, बन्ना गुप्ता समेत महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार, दीपक पारिक, चितरंजन वर्मा आदि बतौर अतिथि शामिल होकर बाबा श्याम के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई।
बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाते हुए सोनीपत हरियाणा के भजन गायक मंयक अग्रवाल ने मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने..., मुंबई के भजन गायक मनीष भट्ट ने श्याम थापे केशर छिड़का जी... आदि भजनों की प्रस्तुति देकर इस कड़ाके के ठंड में भी महिलाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। संचालन करते हुए स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे... आदि भजनों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।