Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, जमशेदपुर से दो गिरफ्तार

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 11:41 PM (IST)

    बंगाल के बारानगर में आभूषण दुकान में 15 किलो सोने की डकैती और मालिक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में जमशेदपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर से चंदन मंडल और प्रिंस कुमार को दबोचा। चोरी के सोने के एक हिस्से को खरीदने वाला पंचू सामंत नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    15 किलो सोने की डकैती कर ली थी, जमशेदपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के बारानगर में आभूषण दुकान में 15 किलो सोने की डकैती और मालिक की पीट-पीटकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में जमशेदपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

    बंगाल पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर से चंदन मंडल और प्रिंस कुमार को दबोचा।

    इनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है, जो उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बारानागर ले जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल पुलिस ने इस मामले में चोरी के सोने के एक हिस्से को खरीदने वाले पंचू सामंत नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

    सामंत को मंगलवार को बैरकपुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जमशेदपुर से गिरफ्तार चंदन और प्रिंस को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    क्या है पूरा मामला

    कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारानागर में शनिवार को 60 वर्षीय व्यवसायी शंकर जाना की आभूषण दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी।

    हमलावरों ने लोहे की राड से पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और दुकान में रखे करीब 15 किलो सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। जांच में पता चला है कि वारदात को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया था।

    बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात पूर्व नियोजित थी। जांच में सामने आया है कि डकैती का मुख्य साजिशकर्ता संजय (फरार) ने लूट से पहले ही चोरी का सोना बेचने के लिए खरीदार पंचू सामंत से सौदा तय कर लिया था।

    अपराध को अंजाम देने के तुरंत बाद लूटे गए 15 किलो सोने का अधिकांश हिस्सा पंचू तक पहुंचा दिया गया था।

    तीसरे आरोपी की तलाश तेज

    पुलिस के अनुसार, इस वारदात में शामिल एक तीसरा हमलावर अब भी फरार है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

    उसकी तलाश में बिहार और झारखंड के कई इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि चोरी हुए सोने का कुछ हिस्सा फरार आरोपी के पास हो सकता है।

    बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने कहा, हम हर एंगल से मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के बयानों का सत्यापन किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि लूटा गया सारा सोना जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।