Indian Railways, IRCTC: छठ के लिए चलेगी शालीमार-एलटीटी स्पेशल ट्रेन, ये रही पूरी जानकारी
Indian Railways IRCTC दीवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के बीच 01255-01256 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को 1.3 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। दीवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के बीच 01255-01256 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से जारी आदेश के तहत लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन एक व पांच नवंबर को जबकि शालीमार से तीन व सात नवंबर को रवाना होगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को 1.3 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा।
01256 शालीमार-एलटीटी दोपहर तीन बजकर 46 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन शाम आठ बजकर 20 मिनट पर टाटानगर, रात नौ बजकर 23 मिनट पर चक्रधरपुर और रात 11 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वहीं, 01255 रात 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी और यह ट्रेन सुबह सवा तीन बजे राउरकेला, पांच बजे चक्रधरपुर और सुबह छह बजकर 10 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। जबकि आठ बजकर 42 मिनट पर खडगपुर व 11 बजकर 35 मिनट पर शालीमार पहुंचेगी।
विजलेंस सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा विजलेंस जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से एक नवंबर आयोजित विजलेंस सप्ताह के समापन समारोह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजित किया गया। जिसमें स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को दलालों से सावधान रहने, टिकट दलालों के बजाए खुद से बनवाने और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दलालों से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक विनोद कुमार, स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संतोष प्रसाद, सीआई सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।