Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: ट्रैक्टर के चक्के में आया सिक्योरिटी गार्ड... हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 03 Mar 2024 05:26 PM (IST)

    पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में देव इंटरप्राइजेज के ईटा भट्ठा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत चाईबासा के बीस वर्षीय मुकेश दास की ट्रैक्टर के चक्का में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के मालिक ने परिजनों को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सीसीटीवी दिखाने की मांग की लेकिन कंपनी के मालिक ने सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया।

    Hero Image
    ट्रैक्टर के चक्के में दबने से हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में देव इंटरप्राइजेज के ईटा भट्ठा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत चाईबासा के बीस वर्षीय मुकेश दास की ट्रैक्टर के चक्का में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के मालिक द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे वहीं परिजनों ने सीसीटीवी दिखाने की मांग करने लगे मगर कंपनी के मालिक ने सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया कहा की सीसीटीवी खराब पड़ा है।

    बहन ने लगाया हत्या का आरोप

    वहीं मुकेश दास की बहन रुक्मणी कुमारी ने हत्या का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि मेरे भाई को मारा गया है। सीसीटीवी की जांच होनी चाहिए।

    वही मुकेश दास की मां नंदी देवी ने कहा कि मेरा पुत्र कभी शराब नहीं पीता है मामला जो भी हो जांच होनी चाहिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, घटनास्थल पर इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की समेत पुलिस बल तैनात थे।

    ये भी पढ़ें- 'मुझे टिकट मिले या न मिले...', अजित पवार गुट के विधायक ने दे दिया क्लियर कट जवाब

    देव इंटरप्राइजेज के मालिक ने ये कहा

    देव इंटरप्राइजेज के मालिक शिवप्रसाद जायसवाल ने कहा कि मुकेश दास सिक्योरिटी का कार्य करता था और वह दुकान और ईटा भट्ठा दोनों देखता था इस दौरान ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। मामले को लेकर कांग्रेस के जिला महासचिव अजय मंडल द्वारा कंपनी के मालिक एवं परिजनों के बीच वार्ता कराया गया।

    इसके बाद कंपनी के मालिक द्वारा मुआवजा के रूप में तीन लाख पचास हजार रुपया देने पर सहमति बनी वहीं एक लाख रुपया तत्काल दिया गया और बाकी का ढाई लाख रुपया तीन से चार महीने के अंदर देने का लिखित किया गया इस दौरान संतोष सरदार, पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा आदि उपस्थित रहे।

    ये भी पढे़ं- पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा 'प्रतिबिंब' एप, दबोचे जा रहे साइबर आपराधी... कसी जा रही नकेल