आर्थिक तंगी के कारण सैलून चालक ने की आत्महत्या
अमाईनगर स्थित स्वर्णरेखा नदी में सोमवार को मिला अज्ञात शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा जमशेदपुर के कुंजनगर सोनारी निवासी जोधी ठाकुर के रूप में उनके पुत्र ...और पढ़ें

संस, घाटशिला : अमाईनगर स्थित स्वर्णरेखा नदी में सोमवार को मिला अज्ञात शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा जमशेदपुर के कुंजनगर सोनारी निवासी जोधी ठाकुर के रूप में उनके पुत्र रोहित ठाकुर ने की। मृतक के पुत्र रोहित ठाकुर, सुबोध ठाकुर व मिथलेश ठाुकर घाटिशला थाना पहुंचे कर पिता के शव को ले जमशेदपुर गए। घाटशिला थाना में रोहित ठाकुर ने कहा समाचार पत्र से जानकारी मिली। घटना के संबंध में रोहित ने बताया कि सोनारी में पिता सौलून चलाकर परिवार का भरण पार्षण कर रहे थे पर पिछले मार्च माह से लॉकडाउन के कारण रोजागार पुरी तरह से बंद हो गया था इससे पिता काफी परेशान थे। 6 लोगों का परिवार एवं ढाई हजार रुपया दुकान का भाड़ा एवं 4 हजार रुपया मकान का भाड़ा का खर्च पूरा नही करने के कारण काफी चितित रहते थे। इसी वजह से उन्होंने आत्म हत्या की होगी। उनके लापता होने की सूचना सोनारी थाने में 22 अगस्त को किया गया था।
मनरेगा कर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल आज से : मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से हड़ताल पर हैं। राज्य मनरेगा हड़ताली कर्मचारियों का समर्थन करते हुए देशव्यापी मनरेगा कर्मी बुधवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारी अपने-अपने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। यह जानकारी घाटशिला प्रखंड के मनरेगा संघ के अध्यक्ष श्याम पद मानकी ने दी। उन्होंने कहा कि झारखंड राज मनरेगा कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि 31 अगस्त तक संघ की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के आवास पर घेरा डालो, डेरा डाला का नारा देते हुए विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
गालूडीह के लाल का इंडियन आर्मी में चयन, लद्दाख में करेगा देश सेवा : इंडियन आर्मी में चयन होने के बाद गालूडीह के युवक राहुल सिंह मंगलवार को लद्दाख के लिए रवाना हुए। राहुल गालूडीह क्षेत्र के पहले युवक हैं, जो लद्दाख में देश की सीमा पर तैनात होकर देश सेवा करेंगे। लद्दाख रवाना होने से पूर्व गालूडीह भाजपा परिवार ने आर्मी जवान राहुल सिंह को सम्मान पूर्वक को विदाई दी। भाजपा नेता गोपाल पटनायक, मुची राम गिरी समेत कई भाजपाई ने आर्मी जवान को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। राहुल सिंह मूल रूप से गालूडीह निवासी हैं। बचपन से उनकी इच्छा थी कि आर्मी का जवान बनें और सीमा पर देश की सेवा करें। राहुल का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। अब उसका पदास्थापना लेह-लद्दाख में हुआ है। इस मौके पर भाजपा के दीपू शर्मा, गोपाल पटनायक सपन सिंह, मुचीराम गिरी आदि उपस्थित थे।
सिलडुंगरी में हाथी ने युवक को पटका, मौत : घाटशिला प्रखंड के चाकुलिया रेंज अंतर्गत आसना पंचायत के सिलडुंगरी के समीप सोमवार की रात 18 हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया। हाथियों को देखने के क्रम में आसना पंचायत अंतर्गत बरडीह गांव निवासी (35 वर्षीय) पवित्र पातर को हाथी ने सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए। वन विभाग के पदाधिकारियों व परिजनों की मदद से उन्हें तत्काल अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन व जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। लेकिन एमजीएम ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। विधायक रामदास सोरेन व जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने मृतक की पत्नी बिनोता पातर व पिता घोना पातर को सांत्वना दी। दोनो जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल 25 हजार रुपये का मुआवजा दिलाया। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने बताया कि हाथियों के आतंक से जान-माल की बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है। सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए।
हो समाज ने सरना कोड को ले चलाया जागरुकता अभियान : डुमरिया व मुसाबनी प्रखंड के हो समाज युवा महासभा व मानकी मुंडा संघ ने सरना कोड के आवंटन की मांग को लेकर शनिवार को विभिन्न गांवों में जन जागरुकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व महासभा के केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू सुंडी ने की। उन्होंने विभिन्न गांवों मे जाकर जनगणना प्रपत्र में सभी लोगों को सरना कोड लिखने के लिए अपील किया। साथ ही वारंगक्षिती लिपि के जनक लाको बोदरा की जयंती मनाने का संदेश दिया। लाको बोदरा का जयंती 19 सितंबर को मनाया जाएगा। लोगों से अपील की गई कि जयंती कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। अभियान में सरायकेला-खरसांवा टीम के झारखंड बोदरा, गब्बर सिंह हेंब्रम, जमादार सिकू, बैदु होनहागा, कविराज सुंडी, सुरा पुर्ति, त्रिवन जामुदा, त्रिवन तियू, प्रेमी सिंह बोदरा, कुंवर पुर्ति, सिडी केराई आदि शामिल थे।
झामुमो ने भाजपा सांसद व विधायक का पुतला फूंका : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा द्वारा पिछले दिनों आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के बारे में की गई टिप्पणी से क्षुब्ध झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिरसा चौक के समीप दोनों नेताओं का पुतला फूंका। इस दौरान झामुमो समर्थकों ने सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा मुर्दाबाद और बीजेपी हाय-हाय के नारे लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, जिला संगठन सचिव डोमन मांझी, जिला सहसचिव धनंजय करुणामय, बलराम महतो, दाखिन किस्कू, मो गुलाब, असगर खान, मंगल हांसदा, मिठु हांसदा, हरिपदो गोप, राजा बारिक, साहेब राम मुर्मू, दशरथ मुर्मू, बुबाई दास, गोविद हेम्ब्रम, बबलू मुर्मू, रामजीत बास्के, वासुदेव महतो, देवाशीष दास, रामदेव दास, संतोष मुंडा, राम दास मोदक आदि उपस्थित थे।
जीसीजेडी इंटर कॉलेज के 15 छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान : जीसीजेडी इंटर कॉलेज सभागार में मंगलवार को इंटर व मैट्रिक के टॉपर छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण ओझा ने की। इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा-2020 के टॉपर पांच छात्र-छात्रा व इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के कुल 15 टॉपर छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अशोक अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद प्रो. मित्रेश्वर, भाजपा नेता दिनेश साव, बेथल होम के निदेशक लिविगस्टन जोसेफ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के संस्थापक कुंदन कुमार सिंह, सचिव बाबूलाल सिंह, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, भाजपा नेता दिनेश साव, बेथल होम के निदेशक लिविगस्टन जोसेफ, जय प्रकाश अग्रवाल, मोहम्मद सुलेमान, प्राचार्य शिवपूजन सिंह चौहान, उप प्राचार्य निराकर साहु आदि ने संबोधित किया। मौके पर प्रो. एमपी सिंह, प्रो. विनोद लाल, हिमांशु पात्रो, मोहन चंद्र मुर्मू समेत स्कूल व इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व टॉपर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सभी लैंपस में बनाएं धान क्रय केंद्र : विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को लैंपस का निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी वसंत राय से लैंपस की विभिन्न योजनाओं व कार्यों की जानकारी ली। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत तीन लैंपस में धान क्रय केंद्र हैं, जिसमें घाटशिला, महुलिया व गन्धनिया लैंपस शामिल हैं। विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के किसानों को निकटतम धान क्रय केंद्र पर ही धान की खरीदारी करने की योजना बनाई जाए। जिससे किसान धान की बिक्री कर सके। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बांकी लैंपस के लाभुक समिति को पैसा नहीं दिए जाने पर भी चर्चा की। उन्होंने जिला को-ऑपरेटिव अधिकारी से दूरभाष पर बात कर बकाया रकम जल्द से जल्द देने का प्रस्ताव रखा। मौके पर जगदीश भकत, कांग्रेस नेता अमित राय, झामुमो नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, मो जलील, सुखलाल हांसदा, सोनाराम मुर्मू, मृत्युंजय यादव, मातल मानकी, शंभू नाथ मांडी, खगेंद्र नाथ महतो आदि मौजूद थे।
झायुमो ने एसडीओ को सौंपा मांग पत्र : मंगलवार को झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय के नेतृत्व में झायुमो नेताओं ने घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से झायुमो ने मांग की है कि घाटशिला अनुमंडल हॉस्पिटल के समीप अंडपास का निर्माण किए बिना फोर लेन सड़क का निर्माण कर दिया गया है, जिसके कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पिछले छह महीनों में दर्जनों हादसे हो चुके हैं। अब यह मोड़ एक्सीडेंटल जोन बन चुका है। लगातार हो रहे हादसे को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की मांग की गई हैं। मौके पर झायुमो जिला अध्यक्ष बबन राय, सचिव मिर्जा हांसदा, उपाध्यक्ष काजल डॉन, सुब्रतो दे, संदीप परिडा, अनूप नमाता,अमर पूर्ती, झनटु महतो, उतपल, राजू कालिदी मौजूद थे।
केवि सुरदा में आरक्षित सीटों के लिए नामांकन 29 तक : केंद्रीय विद्यालय सुरदा में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कक्षा प्रथम में अनुसूचित जाति के लिए कुछ आरक्षित सीटें रिक्त है। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने दी। उन्होंने बताया कि वैसे बच्चे जो अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते है, उनके अभिभावक प्रथम कक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है।
मऊभंडार बाजार समिति का चुनाव 30 को : मऊभंडार बाजार समिति की बैठक मंगलवार को बाजार में हुई। इसमें बाजार समिति के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाजार समिति का चुनाव 30 अगस्त को होगा। इसमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर उम्मीदवार 29 अगस्त तक चुनाव प्रभारी को नाम दे सकते हैं। एक पद पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर गुप्त मतदान कराया जाएगा। मौके पर बाजार समिति के अध्यक्ष कालटू चक्रवर्ती, महासचिव उमेश जायसवाल, फारुख सिद्दकी, मंदीप सिंह समेत कई उपस्थित थे।
15वें वित्त आयोग निधि पर हुई चर्चा : गुड़ाबांधा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति मद से योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड प्रमुख जुगती मुंडा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ सदानंद महतो, प्रधान लिपिक, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में 15वें वित्त आयोग निधि को लेकर पंचायत समिति को दिए गए दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया।
बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बीडीओ ने योजनाओं की समीक्षा कर तय समय के अंदर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि मास्टर रोल फिल करने से पहले जांच करें। मनरेगा कार्यों के डिमांड की तिथि समाप्त होने के पूर्व ही क्रियाशील योजनाओं में पुन: डिमांड डालना सुनिश्चित करें। आवास योजनाओं का डिमांड नियमानुसार देना सुनिश्चित करें। मनरेगा की सभी योजनाओं को इंद्राज व जियो टैग कर नियमानुसार कार्य प्रारंभ करें। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, कनीय अभियंता गौरव राज गुप्ता, शशि शेखर, जेएसएलपीएस के बीपीएम शिवदास घोष उपस्थित थे।
रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 14 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। मंगलवार को ज्वालकाटा बैंक ऑफ इंडिया शाखा के कर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट होना था। शाखा का एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। इस क्रम में रोमासोली के संबंधित ग्रामीण ने भी अपनी जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। विभाग ने उसे तत्काल होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है।
पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत : राजाबेड़ा पुलिया के समीप मंगलवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक बंगाल के जामबनी निवासी निर्मल मुर्मू व सिगराय मुर्मू अपनी बाइक से बहन के घर पलाशबनी आए थे। वहां से लौटने के क्रम में राजाबेड़ा पुलिया के पास घुमावदार सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद मोटरसाइकिल जामुन के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही सिगराय मुर्मू की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने दोनों को झाड़ियों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआइ हराधन मरांडी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल निर्मल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।