Jamshedpur News: आदित्यपुर में आरपीएफ की कार्रवाई, टिकट दलाल गिरफ्तार; लैपटॉप जब्त
आरपीएफ आदित्यपुर ने टिकट दलाली के आरोप में आकाश राज नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए गए हैं। जांच में तत्काल टिकटों का जखीरा बरामद हुआ जिसमे 31622 रुपये मूल्य के 10 लाइव टिकट और पहले बुक किए गए लगभग एक लाख रुपये के टिकट शामिल हैं। युवक पहले गया में भी यह काम करता था।

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। आरपीएफ आदित्यपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर दिंदली बस्ती स्थित गणेश लक्ष्य अर्पाटमेंट से आकाश राज नामक युवक को टिकट दलाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। धराए युवक के पास से आरपीएफ ने एक लैपटॉप और मोबाईल जब्त किया।
उसे मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ आदित्यपुर के प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ के साईबर सेल से उनको इस युवक की जांच करने को कहा गया था।
जिसको लेकर उनके नेतृत्व में टीम सोमवार को आकाश राज के घर पहुंची। वहां पर जांच करने के बाद युवक को आरपीएफ आदित्यपुर पोस्ट लाया गया। जब उसके लैपटॉप की जांच हुई तो तत्काल के 10 लाईव टिकट मिले।
जिसका मूल्य 31 हजार 622 था एवं पूर्व में 28 तत्काल टिकट बुक किया गया था। जिसका मूल्य करीब एक लाख से ज्यादा था। इतना ही नहीं युवक की जांच करने में उसके 40 आइडी मिले।
पहले गया में करता था काम
आकाश राज पहले गया में यह काम करता था। युवक मूल रूप से गया का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक अजित सिंह ने बताया कि लंबे समय से मुख्यालय से इस तरह की काय की सूचना आ रही थी। जिसका पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा था।
इस छापामारी में प्रभारी निरीक्षण अजित कुमार सिंह, आरपीएफ क्राइम ब्रांच से राम बाबू सिंह, सब इंस्पेक्टर टी मंडल,आरक्षी दीपक कुमार,विनय शुक्ला,के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।