Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिखमंगों के लिए रोटरी की अनोखी पहल, कूपन से कर सकेंगे मनपसंद भोजन

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 03:14 PM (IST)

    यह सुनिश्चित करने के लिए कि वास्तव में भूखे गरीब विशेष रूप से भीख मांगने वाले बच्चे बूढ़े और विकलांग आदि इस दान का उपयोग सिर्फ भोजन प्राप्त करने के लिए करें जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब ने रोटरी रसोई परियोजना की शुरुआत की है।

    Hero Image
    जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब की ओर से की गई 'रोटरी रसोई परियोजना' की शुरुआत ।

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शहर में भिखमंगों के लिए रोटरी क्लब ने अनोखी पहल की है, जिसके तहत भिखमंगों को कूपन बांटा जाएगा। इसे देकर वे ठेला-होटल में मनपसंद नाश्ता-भोजन कर सकेंगे।

    यह देखा जा रहा है कि जमशेदपुर में कई गरीब परिवार विशेषकर बच्चे खाने के नाम पर भीख मांगते हैं, जिन्हें सहानुभूति के लिए लोग कुछ पैसे भी देते हैं। यह भी देखा गया है कि इस तरह एकत्र किए गए धन का दुरुपयोग किया जाता है और इस पैसे से उचित भोजन खरीदने की बजाय ज्यादातर इसका दुरुपयोग किया जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वास्तव में भूखे गरीब विशेष रूप से भीख मांगने वाले बच्चे, बूढ़े और विकलांग आदि इस दान का उपयोग सिर्फ भोजन प्राप्त करने के लिए करें, जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब ने 'रोटरी रसोई परियोजना' की शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट प्रोजेक्ट शुरू

    बिष्टुपुर, आदित्यपुर और एमटीएमएच के पास 5 ठेला व होटल के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। ठेला व होटल में रोटरी रसोई का बैनर लगाया गया है। इस योजना के तहत रोटेरियन और उनके मित्र रोटरी रसोई के फूड्स कूपन प्राप्त कर उन्हे जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर रहे हैं, जिनकी कीमत प्रति कूपन 30 रुपये है। कूपन प्राप्त कर व्यक्ति उन ठेलों पर जाकर कूपन देकर बदले मे भोजन प्राप्त कर सकते हैं। कूपन पर फोन नंबर छपे होंगे, जिससे यदि किसी व्यक्ति को कूपन के से भोजन प्राप्त करने में कठिनाई होती है तो वह रोटेरियन को फीडबैक दे सकता है।

    इन ठेलों-होटल से हुआ करार

    फिलहाल इस प्रोजेक्ट की शुरुआत सिर्फ 5 ठेले व होटल से हुई है।

    • राजू का ठेला - छप्पन भोग बिष्टुपुर के पास
    • एमटीएमएच के पास गोकुल स्टॉल
    • गुजराती सनातन समाज के पास संतोष पराठा
    • गोपन महतो मेडिट्रिना अस्पताल के पास आदित्यपुर
    • भोजपुर होटल, रिलायंस फ्रेश आदित्यपुर के सामने

    ऐसे होगा कूपन वितरण

    कूपन रोटेरियन्स के बीच वितरित किए जा रहे हैं, परन्तु भीख की प्रथा को खत्म करने और पैसे की जगह भोजन मुहैय्या कराने की मुहिम मे कोई भी शामिल हो सकता है। पहले दिन 1000 कूपन बांटा गया।

    इनकी रही उपस्थिति

    यह पायलट प्रोजेक्ट रोटरी-दिवस बुधवार को बिष्टुपुर में छप्पन भोग व टीएमएच के सामने हुआ। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रतिम बनर्जी और प्रथम महिला रोटेरियन सूचंदा बनर्जी, अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार, सचिव रोटेरियन नीता अग्रवाल, रोटेरियन रीता झा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अंजनी निधि, सहायक गवर्नर रोटेरियन अलकनंदा बक्सी , रोटेरियन संगीता झा, रोटेरियन श्वेता, रोटेरियन अमरेश सिन्हा, रोटेरियन अशोक झा, रोटेरियन मिथिलेश झा, रोटेरियन रोटेरियन रोटेरियन रोटेरियन अभिजीत मित्रा,रोटेरियन अंजनी सहाय, एमटीएमएच निदेशक डा. सुजाता मित्रा उपस्थित थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner